
BSNL launches 3 new prepaid recharge plans in Rajasthan
नई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भारत में सबसे पुरानी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी है। बीएसएनएल भारतीय सरकार के अधिकृत है। बीएसएनएल 21 सालों से भारत में अपनी सेवाएं यूज़र्स को उपलब्ध करा रही है। आज के इस नए दौर में जहां दूसरी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियां अपने यूज़र्स को नए-नए और अच्छे प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं, ऐसे में मार्केट में बने रहने के लिए बीएसएनएल के लिए भी ऐसा करना ज़रूरी है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल ने अपने यूज़र्स के लिए 3 नए और आकर्षक प्लान्स लॉन्च किए हैं।
किसके लिए हैं प्लान्स
बीएसएनएल (BSNL) के ये 3 नए प्रीपेड प्लान्स राजस्थान के यूज़र्स के लिए हैं।
यह भी पढ़े - बीएसएनएल ने शुरू की हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा
आइए एक नज़र डालते हैं बीएसएनएल के नए लॉन्च किए हुए प्लान्स पर।
187 रुपये का एसटीवी प्लान 139 रूपये में
बीएसएनएल का यह प्लान 48 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। आइए एक नज़र डालते है इस प्लान की खास डिटेल्स पर।
201 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान राजस्थान के उन यूज़र्स के लिये है जो जीपी I और जीपी II की श्रेणी में आते हैं। आइए एक नज़र डालते है इस प्लान की खास डिटेल्स पर।
1,400 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का 1,400 रुपये का यह प्लान एसटीवी 1,199 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। आइए एक नज़र डालते है इस प्लान की खास डिटेल्स पर।
यह भी पढ़े - अब 349 रुपये में बीएसएनएल देगा फाइबर कनेक्शन
Updated on:
07 Aug 2021 01:42 pm
Published on:
07 Aug 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
