
Telecom Regulatory Authority of India: TRAI यानि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनियों को किफायती और बिना डेटा वाले प्लान्स लाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। जिसके तहत सभी Jio, Airtel और Vi ऑपरेटर्स ने अपने नए वॉयस-ओनली प्लान्स की पेशकश की है। इसके आलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास भी एक बढ़िया प्लान है। यह प्लान अपने किफायती कीमत की वजह से प्राइवेट कंपनियों के मुसीबत बढ़ने का काम कर रहा है। चलिए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में।
Jio, Airtel और Vi की ओर से पेश किए गए वॉयस-ओनली प्लान्स की कीमतें अभी भी तमाम यूजर्स के लिए ज्यादा हो सकती हैं। ऐसे में BSNL ने अपने 1198 रुपये वाले प्लान के जरिए एक किफायती विकल्प मुहैया कराया है। यह प्लान निजी कंपनियों के महंगे टैरिफ के मुकाबले ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएं देता है।
BSNL के इस 1198 रुपये वाले प्लान की खास बात यह है कि आपको बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा, जो यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान पर 12 महीने यानि पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है।
इस प्लान में हर महीने यूजर्स को 300 मिनट्स की कॉलिंग सुविधा मिलती है, यानि पूरे साल में टोटल 3600 मिनट्स तक बात की जा सकती है। इसके अलावा, हर महीने 3GB डेटा मिलता है, जिससे पूरे साल में 36GB डेटा तक का बेनिफिट जा सकता है। साथ ही इसके साथ हर महीने 30 फ्री SMS भी मिलते हैं।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है जो सेकंडरी सिम का को यूज करते हैं या फिर उन लोगों के लिए भी बेहतर है जिन्हें बहुत ज्यादा डेटा और कॉलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा, अगर आप सिर्फ अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं और बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं, तो यह एक किफायती और बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
Updated on:
30 Jan 2025 06:36 pm
Published on:
30 Jan 2025 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
