
Disney+ Hotstar
मार्केट में अगर कॉम्पिटिशन हो तो ग्राहकों के लिए सस्ते दरों पर सुविधाएँ उपलब्ध होने लगती हैं। जैसे जियो के आने से टेलीकॉम कंपनियों को अपनी दरों में बड़े फेरबदल करने पड़े थे। कुछ ऐसा ही अब OTT प्लेटफॉर्मस के बीच देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि Disney+ Hotstar अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर लेकर आया है। ऑफर ऐसा है कि लोग अब 50 से भी कम रुपये में मूवी और सीरीज एक महीने तक देख सकते हैं।
जब Amazon Prime ने अपने प्लान्स को महंगा किया तो Netflix ने इसे बड़ा अवसर देख अपने प्लान्स को सस्ता कर दिया। ऐसे में Disney+ Hotstar भला कैसे पीछे रहता। इस OTT प्लेटफॉर्म ने तो इन सबको पीछे छोड़ बाजी मारते हुए केवल 49 रुपये में मंथली रेन्टल प्लान की घोषणा कर दी है। इससे इसके यूजर्स एक महीने आराम से मूवी और वेब सीरीज देख सकते हैं।
हालांकि, Disney+ Hotstar का ये प्लान वास्तव में 99 रुपए वाला ही प्लान है जिसे ऑफर के तहत यूजर्स केवल 49 रुपये में सब्सक्राइब कर सकते हैं। ये नया मोबाइल प्लान सभी पेमेंट मेथड पर अप्लाइ नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: Whatsapp Messege Scheduler: इस आसान टिप्स से फटाफट शेड्यूल करें व्हाट्सएप मैसेज, नहीं छूटेगा कोई ख़ास मौका
दरअसल, Disney+ Hotstar के इस नए प्लान को लाने का उद्देश्य अपने एंड्रॉयड यूजर्स को टेस्ट करना है। ये नया प्लान कुछ चुनिंदा पेमेंट मेथड पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ उपलब्ध होगा और ये AD सपोर्टेड भी है। यही नहीं एक बार में केवल एक डिवाइस पर ही अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे।
बता दें कि Disney+ Hotstar के अन्य प्लान 499, सुपर प्लान की कीमत 899 और प्रीमियम प्लान की कीमत 1499 प्रति वर्ष है। इन प्लान्स में एक समय में चार डिवाइस पर देखने की सुविधा मिलती है।
वहीं, Amazon Prime ने अपने प्राइम वीडियो के Subscription को 500 रुपये तक बढ़ा दिया है जबकि नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन चार्ज को कम किया है। नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन चार्ज जो पहले 199 रुपए का था वो अब 149 रुपये का हो गया है।
यह भी पढ़ें: सेमीकन्डक्टर निर्माण को सरकार की इस योजना से मिलेगा बूस्ट, होगी सेमीकंडक्टर की कमी दूर
Published on:
20 Dec 2021 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
मोबाइल नेटवर्क नहीं तो भी होगी बात… टेक्नो ला रहा है ऑफलाइन कॉलिंग स्मार्टफोन, 8,000 से कम होगी कीमत

