
docoss x1 smartphone
फ्रीडम 251 के बाद एक आैर बेहद सस्ता स्मार्टफोन के बाजार में आने की खबर हाल ही में आर्इ थी। जहां फ्रीडम 251 की कीमत 251 रुपए मात्र थी डोकोस एक्स1 नामक ये फोन केवल 888 रुपए में ही मिलेगा।
डोकोस कंपनी जयपुर बेस्ड है आैर डोकोस डाॅट काॅम वेबसाइट में इसका हैडआॅफिस दुर्गापुरा के महारानी फाॅर्म इलाके में दर्शाया गया है।
अब कंपनी ने अपने इस बेहद सस्ते फोन की ताजा तस्वीरें जारी की हैं व साथ ही फेसबुक पर फोन का एक वीडियो रिलीज किया है। वीडियो कंपनी के अधिकारियों का ही बनाया गया लगता है जिसमें वे फोन के स्पेसिफिकेशन्स आैर कीमत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
कंपनी ने बताया है कि डोकोस एक्स1 की बिक्री 2 मर्इ से शुरू होगी आैर प्री आॅर्डर बुकिंग शुक्रवार रात 10 बजे बंद हो जाएगी।
डोकोस एक्स1 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले 4 इंच डब्लूवीजीए 400*480 पिक्सल रिजाॅल्यूशन
प्रोसेसर 1.2 जीबी डुअल कोर
आेएस एंड्राॅयड 4.4.2 किटकेट
मैमाेरी 1 जीबी आैर 4 जीबी राॅम विद 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
कैमरा 2 मेगापिक्सल रियर आैर 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी 1300 एमएएच
Published on:
29 Apr 2016 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
