23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 नवंबर को हिंद महासागर में गिरेगा WT1190F,तो क्या खत्म हो जाएगी दुनिया?

र्इसार्इ धर्म ने इसे प्रभू यीशू के पुनर्जन्म से जोड़कर देखा है तो रिसर्च वैज्ञानिकों ने इसे पृथ्वी पर रिसर्च करने का एक शानदार मौका बताया है। जानें इन दावों की असलियत।

2 min read
Google source verification

image

vishal pareek

Oct 28, 2015




यूरोपियन स्पेस एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार 13 नवंबर 2015 को एक अज्ञात वस्तु पृथ्वी से टकराने वाली है।

रिपोर्ट कहती है कि सात फुट लंबी यह अज्ञात वस्तु पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश कर चुकी है। रिपोर्ट में इस टक्कर का पृथ्वी पर जबरदस्त प्रभाव पड़ने का अनुमान लगाया गया है।

इस रिपोर्ट में अज्ञात वस्तु को सात फुट लंबा बताया गया है आैर इसे WTF 1190F नाम दिया गया है। इसे मानव निर्मित कोर्इ धातु बताया गया है। इसके अनुसार इस बात की शत-प्रतिशत संभावना है कि यह धरती से अवश्य ही टकराएगी।

doomsday1

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी पुराने राॅकेट का बूस्टर या फिर फ्यूल टैंक है।

र्इसार्इ धर्मानुसार 13 तारीख को पड़ने वाले इस तीसरे शुक्रवार को प्रभू यीशू के पुनर्जन्म से जोड़कर इसे जजमेंट डे बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह दावा एकदम खोखला है आैर इसका कोर्इ वैज्ञानिक आधार नहीं है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस टक्कर से रिसर्च करने का मौका मिलेगा कि पृथ्वी पर एेसी टक्करों के क्या परिणाम होते हैं।

सोशल मीडिया पर अगले महीने होने वाली यह टक्कर काफी छार्इ हुर्इ है। यहां पर लोग इस वस्तु के अजीबोगरीब नाम को लेकर काफी उत्सुक हैं।

doomsday3

कुछ वैज्ञानिकों का मत है कि इस टक्कर से धरती को कोर्इ खतरा नहीं है आैर यह पूरी तरह सुरक्षित है। उनका कहना है कि टकराने वाली यह वस्तु अंदर से खोखली है आैर यह धरती के वातावरण में प्रवेश करते ही जल कर भस्म हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि यह अज्ञात वस्तु श्रीलंका के दक्षिणी समुद्र से 100 किलोमीटर दूर इंडियन आेशियन में गिरेगी। गिरने वाले टुकड़े का वजन इतना नहीं है कि उससे किसी प्रकार का कोर्इ खतरा हो।

लेकिन इतना जरूर है कि दिन की रोशनी में आसामान में कुछ सेकंडों के लिए यह वस्तु प्रकाशमान होती दिखार्इ देगी।


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग