
Elon Musk finds a new CEO for Twitter
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं। 8 डॉलर प्रति महीने में ब्लू चेकमार्क सब्सक्रिप्शन को या अन्य कुछ माइनर चेंज, एलन ने ट्विटर ऐप में भी बदलाव किए हैं। साथ ही ट्विटर के बारे में कई अन्य बड़े फैसलों की वजह से एलन सुर्खियों में भी बने रहते है। ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदना हो, या फिर कई हज़ार वर्कर्स को निकालना हो, या फिर ट्विटर के ऑफिस में बेडरूम्स बनाना हो, एलन ट्विटर के बारे में लगातार बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हट रहे। हाल ही में एलन ने ट्विटर में एक नए बदलाव की जानकारी दी है।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट पर चल रहा है काम
एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक नए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम चल रहा है। इस सॉफ्टवेयर अपडेट से ट्विटर यूज़र्स को उनके ट्विटर अकाउंट का सही स्टेटस पता चल सकेगा।
और क्या जानकारी मिलेगी?
एलन ने आगे लिखते हुए बताया कि इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट से ट्विटर यूज़र्स को यह भी पता चल सकेगा कि उनका अकाउंट शैडो बैन हुआ है या नहीं? और अगर हुआ है तो क्यों? ऐसी स्थिति में यूज़र्स को इस शैडो बैन के खिलाफ अपील करने का हक भी मिलेगा।
शैडो बैन का मतलब है यूज़र की जानकारी के बिना उसे इस तरह ब्लॉक करना कि उसकी प्रोफाइल और ट्वीट्स सिर्फ शैडो बैन करने वाले यूज़र ही नहीं, एक पर्टिकुलर कम्युनिटी और यहाँ तक कि उस यूज़र के फॉलोअर्स को भी नहीं दिखाई देंगे।
Published on:
10 Dec 2022 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
