script

अब बिल्ली की म्याऊं भी समझ सकेंगे हम, अमेजन के पूर्व इंजीनियर ने बनाया ‘कैट ट्रांसलेटर

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2020 05:32:22 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

यह नया ऐप बिल्लियों की म्याऊं को ट्रांसलेट कर उसके भाव पक्ष और अर्थ को स्पष्ट करता है जिससे हम उसे आसानी से समझ सकें

अब बिल्ली की म्याऊं भी समझ सकेंगे हम, अमेजन के पूर्व इंजीनियर ने बनाया 'कैट ट्रांसलेटर

अब बिल्ली की म्याऊं भी समझ सकेंगे हम, अमेजन के पूर्व इंजीनियर ने बनाया ‘कैट ट्रांसलेटर

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी पालतू बिल्ली आपकों देखकर म्याऊं की जो आवाज निकालती है तो वह आपसे क्या कहना चाहती है? आपकी इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए एक नया ऐप आया है जो आपकी बिल्ली की म्याऊं का अनुवाद करेगा जिससे आप उसका मतलब समझ सकेंगे। दरअसल, अमेजन (Amazon) के एक पूर्व इंजीनियर जेवियर सांचेज ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा ट्रांसलेटर बनाने में कामयाबी हासिल की है जो बिल्ली की म्याऊ को मानव भाषण (Human Speech) में बदल सकता है। एक्सप्लीका’ज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यह नए नई तकनीक बिल्ली के मालिकों के लिए उपयोगी होगी क्योंकि बहुत से लोगों को बिल्लियों के साथ कम्युनिकेशन करना कठिन लगता है।
अब बिल्ली की म्याऊं भी समझ सकेंगे हम, अमेजन के पूर्व इंजीनियर ने बनाया 'कैट ट्रांसलेटर

ऐप से समझ सकेंगे पालतू की भाषा
सिएटल स्थित एक कंपनी एवलॉन ने ‘म्याऊं टॉक’ (Meow Talk) नाम का यह ऐप बनाया है जो ‘नाइन प्रीसेट’ (9 preset) में ‘कैट इंस्टेंट’ प्रदान करता है। यह बिल्ली के पूर्व निर्धारित अर्थ या उद्देश्य को नंबरों में बदल देता है जिसे आसानी से इंसानी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है। ऐप का मुख्य उद्देश्य बिल्ली की बुनियादी ज़रूरतों को बताने वाली म्याऊं की आवाज को समझने में आसानी पैदा करना है। जैसे कि मुझे बाहर जाने दो या मुझे भूख लगी है। चूंकि, सभी बिल्लियों की आवाज की आवृत्ति और ध्वनियां एक समान नहीं होती हैं, इसलिए ‘म्याऊं टॉक’ लोगों को अपने पालतू जानवरों की विशिष्ट ध्वनियों की आवृत्ति के अनुरूप ऐप के वाक्यांशों को समायोजित करने की सुविधा भी देता है।

अब बिल्ली की म्याऊं भी समझ सकेंगे हम, अमेजन के पूर्व इंजीनियर ने बनाया 'कैट ट्रांसलेटर

यूजर ऐप पर अन्य वाक्यांशों भी देख सकते हैं
ऐप के नौ प्रीसेट वाक्यांशों के अलावा, उपयोगकर्ता अपने स्वयं के वाक्यांशों को भी जोड़ सकते हैं। जैसे कि यह मेरी कुर्सी है, जो कि उनकी बिल्ली के पसंदीदा कस्टम म्याऊ से मेल खाते हैं। कंपनी सांचेज के साथ मिलकर ऐप का एक कॉलर संस्करण बनाने की भी योजना बना रही है। एक बार जब यह विकसित हो जाएगा तो किसी भी बिल्ली के नए कॉलर पहनने के साथ ही तुरंत ह्यूमन स्पीच में उनकी म्याऊं का अनुवाद किया जा सकेगा। सांचेज ने इस ऐप को अपनी बिल्ली के लिए अमेजन में किए काम के अनुभव से विकसित किया है।

अब बिल्ली की म्याऊं भी समझ सकेंगे हम, अमेजन के पूर्व इंजीनियर ने बनाया 'कैट ट्रांसलेटर

ट्रेंडिंग वीडियो