
माइक्रोसॉफ्ट के इस क्लाउड-आधारित मॉनिटरिंग टूल से बिना संक्रमित हुए कर सकेंगे कोरोना मरीजों की देखभाल
जीई और माइक्रोसॉफ्ट मिलकर एक क्लाउड-आधारित मॉनिटरिंग टूल विकसित किया है। यह कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के लिए काफी उपयोगी है। यह निगरानी सॉफ्टवेयर जीई हेल्थकेयर के सूचना और प्रबंधन प्रणाली विभाग ने अपने म्यूरल वर्चुअल केयर सॉल्यूशन की मदद से बनाया है। जनवरी 2021 तक यह आम रोगियों के काम आने लगेगा। इस सॉफ्टवेयर को एक केंद्रीय हब प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जहां से अस्पताल के कर्मचारी गहन चिकित्सा इकाइयों में रोगियों की निगरानी कर सकते हैं। जिनमें चिकित्सा वेंटिलेशन भी शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य वैश्विक चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेविड रोव ने कहा कि दूरस्थ निगरानी उपकरण अस्पताल के कर्मचारियों को संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने से बचाएगी। यह एक मॉनिटरिंग टूल केवल तीन वरिष्ठ नर्सों और दो गहन चिकित्सा कक्ष कर्मी के साथ 100 बेड वाले आईसीयू नेटवर्क की निगरानी कर सकता है। यह सॉफ्टवेयर वेंटिलेटर मौजूदा रोगी निगरानी प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड, लैब और अन्य डायग्नोस्टिक्स से रीयल-टाइम डेटा एकत्र करता है।
Published on:
16 Apr 2020 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
