टेक्नोलॉजी

उदयपुर समेत इन 5 शहरों में Ghibli इमेज का जबरदस्त क्रेज, भारत में सबसे ज्यादा सर्च हुआ Studio Ghibli

भारत में Studio Ghibli और AI-Generated इमेजेस का जबरदस्त क्रेज बढ़ रहा है। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, भारत में इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। जानें किन राज्यों और शहरों में इसका सबसे ज्यादा ट्रेंड है।

3 min read
Apr 02, 2025
भारत में Ghibli स्टाइल AI इमेजेस का बढ़ता क्रेज, गूगल पर सर्चिंग में टॉप पर भारत।

Ghibli AI Trend in India: इन दिनों इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल की एआई इमेजेस का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli के खास एनीमेशन स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस ट्रेंड में आम से लेकर खास तक सभी लोग शामिल हैं, या फिर यूं कहें कि आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक, एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स तक तमाम दिग्गज हस्तियां Studio Ghibli जनरेटेड तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर कर रही हैं।

पहले यह फीचर सिर्फ ChatGPT के पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे फ्री कर दिया गया है, जिससे और ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं। भारत में इस स्टूडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। Google पर भारत में इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।

भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया Ghibli Studio

गूगल ट्रेंड्स (25 मार्च 2025 - 1 अप्रैल 2025) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने इस विषय पर 100 स्कोर के साथ टॉप स्थान हासिल किया, जबकि बांग्लादेश (51), ताइवान (39), ट्यूनीशिया (37) और मोरक्को (33) जैसे देशों में भी यह रुचि देखने को मिली। इसका मतलब है कि भारत में लोग जापानी एनीमेशन, खासकर Studio Ghibli बनाई गई इमेजेस को पसंद कर रहे हैं।

भारत के इन 5 राज्यों में Studio Ghibli का सबसे ज्यादा क्रेज

इसका सबसे ज्यादा क्रेज भारत के गुजरात राज्य में देखने को मिला है। जहां लोगों ने सबसे ज्यादा Studio Ghibli को गूगल पर सर्च किया है। दूसरे स्थान पर ओडिशा, तीसरे नंबर पर असम, चौथे नंबर पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पांचवे स्थान पर महाराष्ट्र शामिल है, जहां लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है।

भारत में इन 5 शहरों में Studio Ghibli को लेकर सबसे ज्यादा दीवानगी

भारत के टॉप-5 शहरों की बात करें तो, Studio Ghibli का सबसे ज्यादा क्रेज डोंबिवली शहर में देखने को मिला है, जहां इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया। दूसरे स्थान पर विरार, तीसरे नंबर पर पिंपरी-चिंचवड़, चौथे स्थान पर उदयपुर और पांचवे नंबर पर अमरावती शामिल हैं। इन शहरों में लोग खासतौर पर Ghibli स्टाइल एनीमेशन और AI-Generated इमेजेस में दिलचस्पी ले रहे हैं।

AI के जरिए बढ़ी Studio Ghibli की लोकप्रियता

Studio Ghibli की लोकप्रियता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हाल के वर्षों में, AI-Generated इमेजेस का चलन तेजी से बढ़ा है, जिससे लोगों के लिए अपनी खुद की घिबली-स्टाइल की इमेज बनाना आसान हो गया है।

AI-जनरेटेड इमेजेस का तेजी से बढ़ता ट्रेंड

AI टेक्नोलॉजी के विकास के साथ, AI-जनरेटेड इमेजेस की संख्या में भारी उछाल देखा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 2022 से अगस्त 2023 के बीच 15 बिलियन इमेजेस टेक्स्ट-टू-इमेज एल्गोरिदम की मदद से बनाई गईं। जहां फोटोग्राफी से औसतन 149 मिलियन इमेजेस बनीं, वहीं AI ने अकेले 1.5 बिलियन इमेजेस का प्रोडक्शन किया है।

Adobe के Generative-AI प्रोडक्ट Firefly की क्षमता को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि यह मात्र 3 महीनों में 1 बिलियन इमेजेस तैयार कर सकता है, जबकि पारंपरिक फोटोग्राफी को ऐसा करने में 10 साल लग सकते हैं।

हर दिन बन रही लाखों AI-जनरेटेड इमेजेस

AI इमेज जनरेशन टूल्स जैसे कि DALL-E 2 और Midjourney के बढ़ते उपयोग के चलते, हर दिन 34 मिलियन AI-जनरेटेड इमेजेस बनाई जा रही हैं। सिर्फ DALL-E 2 ही 2 मिलियन इमेजेस रोजाना बना रहा है।

Studio Ghibli और AI-Generated इमेजेस का कॉम्बिनेशन भारत में एक नए डिजिटल ट्रेंड को जन्म दे रहा है। आने वाले वर्षों में यह ट्रेंड और भी बड़ा हो सकता है, इससे न केवल एनीमेशन इंडस्ट्री को नई पहचान मिलेगी, बल्कि डिजिटल आर्ट और AI-Generated कंटेंट का बाजार भी तेजी से विकसित होगा।

Published on:
02 Apr 2025 02:29 pm
Also Read
View All
इंस्टामार्ट पर शॉपिंग का पागलपन: किसी ने पी 16 लाख की Red Bull, तो कोई कंडोम पर किया लाखों खर्च, वैलेंटाइन पर हर मिनट बिके 666 गुलाब

अब घर की तिजोरी नहीं, आपका क्लाउड स्टोरेज खंगालेगा इनकम टैक्स विभाग, 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगी डिजिटल रेड

UTS Ticket Booking Rules: क्या स्क्रीनशॉट दिखाकर कर सकते हैं सफर? जानिये ऐप से जुड़े रेलवे के जरूरी नियम

Happy New Year 2026 Scam: क्या आपको भी मिला ‘न्यू ईयर गिफ्ट’ का लिंक? खुश होने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना नए साल पर हो जाएंगे कंगाल

Year Ender 2025: राजस्थान की कुल आबादी के बराबर इस अकेले यूट्यूबर का ‘परिवार’, बॉलीवुड के दिग्गज भी रेस में पीछे

अगली खबर