
Global Smartphone Market: 2024 में ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार ने सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ शानदार वापसी की। काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्रोइकोनॉमिक सुधारों के चलते कंज्यूमर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है, जिससे बाजार ने 2023 की गिरावट से उबरना शुरू कर दिया। 2023 में स्मार्टफोन की बिक्री पिछले एक दशक में सबसे कम रही थी।
रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक के अनुसार, "स्मार्टफोन रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बना हुआ है। मैक्रोइकोनॉमिक दबाव कम होने से बाजार ने 2023 की चौथी तिमाही से रिकवरी के संकेत दिखाने शुरू कर दिए और लगातार पांच तिमाहियों में ग्रोथ दर्ज की। यूरोप, चीन और लैटिन अमेरिका में बढ़त के साथ लगभग सभी बाजारों में सुधार हुआ।"
2024 में सैमसंग (Samsung) बाजार में अग्रणी बना रहा। एस24 सीरीज और ए-सीरीज प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग ने कंपनी की स्थिति को और मजबूत किया। एस24 सीरीज, जो एआई-इनेबल्ड डिवाइस के रूप में पेश किया गया पहला फोन है, ने अपने सभी पूर्ववर्ती मॉडलों को पीछे छोड़ दिया। इसे पश्चिमी यूरोप और अमेरिका में विशेष रूप से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
Global Smartphone Market: 2024 में ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार ने सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ शानदार वापसी की। काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्रोइकोनॉमिक सुधारों के चलते कंज्यूमर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है, जिससे बाजार ने 2023 की गिरावट से उबरना शुरू कर दिया। 2023 में स्मार्टफोन की बिक्री पिछले एक दशक में सबसे कम रही थी।
एप्पल ने 18% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। हालांकि आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16) को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन एप्पल (Apple) ने लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत बाजारों में मजबूती बनाए रखी।
शाओमी ने 2024 में शीर्ष पांच ब्रांडों में सबसे तेजी से ग्रोथ की है। वहीं, ओप्पो (Oppo) को सालाना गिरावट का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत और चीन में मजबूत प्रदर्शन के साथ साल का अंत किया। वीवो (Vivo) ने भारत और चीन में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते शीर्ष पांच में जगह बनाई और इन बाजारों में शीर्ष ओईएम बना।
रिपोर्ट के अनुसार, जेनएआई-इनेबल्ड स्मार्टफोन फिलहाल प्रीमियम सेगमेंट तक सीमित हैं, लेकिन यह मिड-रेंज डिवाइस के लिए भी मानक बन सकता है। 2028 तक, $250 (लगभग 21,700 रुपये) से अधिक कीमत वाले 90% स्मार्टफोन जेनएआई-इनेबल्ड होने की उम्मीद है।
2024 में अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन्स (जिनकी कीमत $1000 से अधिक है) की बिक्री सबसे तेजी से बढ़ी, क्योंकि यूजर्स अपने अगले स्मार्टफोन पर अधिक खर्च करने के लिए तैयार थे। 2025 में राजस्व ग्रोथ वॉल्यूम ग्रोथ से आगे निकल सकती है, जिसमें राजस्व में 8% सालाना बढ़त की उम्मीद है।
Updated on:
15 Jan 2025 06:07 pm
Published on:
14 Jan 2025 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
