scriptजल्द ही हाथ के इशारे से चलेंगे उपकरण | Google creating sensors for controlling devices with hand gestures | Patrika News

जल्द ही हाथ के इशारे से चलेंगे उपकरण

locationजयपुरPublished: Nov 11, 2019 08:24:45 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

सर्च इंजन गूगल हाथ से नियंत्रित किए जा सकने वाले सेंसर बनाने के करीब तकनीक कितनी कारगर हो सकती है इसका अंदाजा साल 2002 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘माइनोरिटी रिपोट्र्स से लगाया जा सकता है। स्टीवन स्पीलबर्ग की इस साइंस फिक्शन फिल्म में दिखाया है कि साल 2054 में एक कमाल की तकनीक अपराधियों को अपराध करने से पहले पकडऩा संभव बनाती है। फिल्म के नायक पर भी एक ऐसे ही अपराध का आरोप है और वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए संघर्ष करता है। 17 साल पहले आई फिल्म में निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने स्वचालित कारों, आधुन

जल्द ही हाथ के इशारे से चलेंगे उपकरण

जल्द ही हाथ के इशारे से चलेंगे उपकरण

क्या होगा इस तकनीक से

जेस्चर कंट्रोल्ड सेंसिंग टेक्नोलॉजी ऐसी क्रांतिकारी तकनीक है जिससे हम अपने टेलीविजन सेट, स्मार्टफोन, कम्प्यूटर जैसे उपकरणों को बिना छुए उन्हें नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। सालों से सर्च इंजन गूगल की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स (एटीएपी) यूनिट मोशन सेंसर बनाने का प्रयास कर रही है। गूगल के इस मोशन सेंसर का इस्तेमाल इशारे से नियंत्रित होने वाली संवेदन तकनीक में किया जा सकता है। गूगल के इस प्रोग्राम का नाम है ‘प्रोजेक्ट सोली’।
जल्द ही हाथ के इशारे से चलेंगे उपकरण
उच्च स्तरीय परीक्षण की अनुमति मांगी
इस सप्ताह अमरीका के संघीय संचार आयोग ने गूगल को सोली सेंसर को उच्च स्तरीय परीक्षण की अनुमति दे दी है। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि सेंसर सार्वजनिक हित में होना चाहिए। यह टचलैस हैंड जेस्चर डिवाइस कंट्रोल तकनीक घरेलू उपकरणों में संघीय संचार आयोग के नियमों के तहत ही काम करेगी। हालांकि गूगल ने अभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। गूगल के ‘प्रोजेक्ट सोली’ वेबसाइट पर गूगल की टैगलाइन है ‘अब आपके हाथ एकमात्र इंटरफेस है जिसकी आपको जरुरत होगी।’
जल्द ही हाथ के इशारे से चलेंगे उपकरण
चिप से होगी कंट्रोल
प्रोजेक्ट सोली के संस्थापक इवान पौपीरेव ने बताया कि सोली सेंसर रडार हार्डवेयर का उपयोग कर हवाई जहाज और उपग्रहों जैसी बड़ी वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है। उपयोगकर्ता अपने हाथ को झटक कर इसे ट्रैकर करने वाले सेंसर में बदल देता है जो एक माइक्रोचिप के जरिए विभिन्न उपकरणों के साथ जुड़ जाता है। गूगल का दावा है कि इस सोली चिप को कपड़ों, स्मार्टफोन, कम्प्यूटर, कार और इंटरनेट से जुड़े उपकरणों में लगाया जा सकता है। इसमें हिलने-डुलने वाला कोई पुर्ज़ा नहीं है। यह आसानी से चिप पर फिट हो जाता है और बहुत कम बैटरी पर चलता है। यह तेज धूप और अन्य जटिल मौसम में भी अच्छे से काम करता है।
जल्द ही हाथ के इशारे से चलेंगे उपकरण
जल्द ही हाथ के इशारे से चलेंगे उपकरण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो