
Google Doppl App (Image Source: Google Blog)
Google Doppl App: अब ऑनलाइन कपड़ों की शॉपिंग और भी मजेदार और स्मार्ट हो गई है। Google ने हाल ही में एक नया एक्सपेरिमेंटल ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Doppl है। इस ऐप की मदद से आप अपने मनपसंद कपड़े खरीदने से पहले वर्चुअली देख सकते हैं कि वो आउटफिट आप पर कैसा लगेगा।
Doppl को Google Labs के तहत विकसित किया गया है, जहां कंपनी अपने नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को परखती है। इस ऐप को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो ऑनलाइन कपड़े खरीदते समय यह सोचते हैं, पता नहीं मुझ पर कैसा लगेगा?
Doppl ऐप में आप अपनी फुल बॉडी फोटो और उस आउटफिट की फोटो अपलोड कर सकते हैं जिसे आप ट्राई करना चाहते हैं। इसके बाद Google की एडवांस्ड AI टेक्नोलॉजी एक डिजिटल एनिमेटेड वर्जन बनाती है, जो उस कपड़े को पहनकर आपके जैसे दिखता है। इससे आपको एक रियलिस्टिक आइडिया मिलता है कि वह कपड़ा आपके ऊपर कैसा दिखेगा।
चाहे आपको कोई आउटफिट इंस्टाग्राम पर दिखा हो या ऑनलाइन किसी ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीदना हो, किसी दोस्त ने पहना हो या फिर लोकल बाजार में देखा हो, आप उसकी फोटो क्लिक करके Doppl में अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद ऐप बताएगा कि वह लुक आप पर कैसा लगेगा।
Google ने यह साफ किया है कि Doppl अभी शुरुआती परीक्षण (experimental) फेज में है। इसका मतलब है कि ऐप कभी-कभी आउटफिट की फिटिंग या रंगों को ठीक से नहीं समझ पाएगा। लेकिन भविष्य में अपडेट के साथ इसके और भी सटीक होने की उम्मीद है।
Doppl ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। डाउनलोड करने के बाद आपको अपने Google अकाउंट से लॉग इन करना होगा। फिर आप कपड़ों और अपनी तस्वीरें अपलोड करके इस शानदार फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Published on:
28 Jun 2025 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
