scriptऐसे बचाएं, गूगल स्टोरेज पर स्पेस, विकल्प भी मौजूद | Google Photos Password Coming Soon to Provide Additional Protection | Patrika News

ऐसे बचाएं, गूगल स्टोरेज पर स्पेस, विकल्प भी मौजूद

locationजयपुरPublished: Jun 02, 2021 05:22:36 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

गूगल ने 1 जून से अनलिमिटेड मीडिया स्टोरेज की सुविधा बंद कर दी है।

ऐसे बचाएं, गूगल स्टोरेज पर स्पेस, विकल्प भी मौजूद

ऐसे बचाएं, गूगल स्टोरेज पर स्पेस, विकल्प भी मौजूद

गूगल ने 1 जून से अनलिमिटेड मीडिया स्टोरेज की सुविधा बंद कर दी है। अगर आपने गूगल फोटोज पर ऑटो बैकअप या सिंक ऑन कर रखा है तो इसे बंद कर लें, वर्ना 15 जीबी का सीमित स्टोरेज तेजी से भर जाएगा। जिससे आप ईमेल भेज या रिसीव नहीं कर सकेंगे। हालांकि, गूगल ने मासिक और सालाना 100 व 200 GB और 1TB स्टोरेज के पेमेंट विकल्प दिए हैं।
ऐसे बचाएं, गूगल स्टोरेज पर स्पेस, विकल्प भी मौजूद

ऐसे बचाएं स्पेस
गूगल फोटोज में साइन-इन करें। टॉप राइट में आपके फोटो पर क्लिक करें। टैप करेंगे तो फोटो सेटिंग्स में पहुंचेंगे। यहां बैक-अप और सिंक के ऑप्शन को ऑफ कर दें। मैन्युअली बैकअप का विकल्प अब भी मौजूद है। उदाहरण के तौर पर एक फोटो आपको गूगल फोटोज पर बैकअप लेना है तो गूगल फोटोज ओपन करके उस फोटो पर टैप करें और उस एक फोटो का बैकअप लें. इसी तरह से आप मैनुअल बैकअप ले सकते हैं। इससे तमाम फोटोज गूगल के क्लाउड पर नहीं जाएंगी और स्पेस भी खर्च नहीं होगा।

ऐसे बचाएं, गूगल स्टोरेज पर स्पेस, विकल्प भी मौजूद

15 GB का स्टोरेज ही मिलेगा
अगर अनजाने में Google Photos में ऑटो बैकअप ऑन करके रखा है तो आपको मुश्किल होगी। आम तौर पर लोग गूगल फोटोज में ऑटो बैकअप या सिंक ऑन रखते हैं ताकि फोटोज क्लाउड पर सेव होते रहें। अपनी पालिसी में बदलाव किया है जिससे अब गूगल फोटोज पर अनलिमिटेड फोटोज और वीडियोज फ्री अपलोड नहीं किए जा सकेंगे। गूगल ने सभी स्टैंडर्ड जीमेल अकाउंट्स के लिए 15GB स्पेस का कोटा रखा है. ये जीमेल, ड्राइव और गूगल फोटोज को मिला कर है।

ऐसे बचाएं, गूगल स्टोरेज पर स्पेस, विकल्प भी मौजूद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो