15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल का प्रोजेक्ट सोली, बिना छुए चला सकोगे टीवी आैर स्मार्टफोन

पहली बार राडार तकनीक का इस्तेमाल। बिना टच गैजेट करो आॅपरेट। जानें कहां-कहां होगी यूज।ट

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Mar 11, 2016


एेसी तकनीक का विकास किया जा रहा है जिसमें बिना छुए ही अब आप टीवी या स्मार्टफोन या फिर अन्य गैजेट चला सकोगे।


गूगल ग्लास के बाद अब गूगल नए प्रोजेक्ट 'सोली' पर काम कर रहा है। एक छोटी चिप के आकार का ये सेंसर राडार तकनीक पर काम करेगा। यह सेंसर उंगलियों की हरकतों को प्रति सेकंड 10,000 फ्रेम दर से रिकार्ड कर सकता है।


इसके जरिए आपका हाथ एक वर्चुअल डायल मशीन की तरह काम करेगा। आप स्पीकर की आवाज को घटा-बढ़ा सकते हैं, स्मार्टवॉच या स्मार्टफोन स्क्रीन एक आभासी टचपैड से नियंत्रित कर सकते हैं।


यह छोटी सी चिप वास्तव में एक छोटा सा जेस्चर रडार है जोकि अविश्वसनीय हाइपर स्पीड पर सबसे जटिल हाथ के इशारों को समझता है। चिप बेहद छोटे आकार की वजह से किसी में जगह फिट हो सकती है।


अगर यह तकनीक हकीकत बनकर सामने आती है तो फिर किसी डिवाइस को संचालित करने के लिए अनावश्यक छूने की जरूरत नहीं होगी।