15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंड्राॅयड की दुनिया में ये हैं लेटेस्ट वर्जन्स, जानिए इन नए एंड्राॅयड्स से किस प्रकार बदल जाएंगे आपके मोबाइल्स

मशहूर टिप्सर इवैन ब्लास के मुताबिक गूगल का नया लैपटॅाप 10 मिमी पतला होगा। इसका डिस्प्ले 12.3 इंच का होगा आैर इसमें स्टाइलस दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

Nov 04, 2016

google

google

गूगल अब अपने दो ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल आेएस एंड्रॅायड आैर क्रोमबुक आेएस क्रोम को मिला कर एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोमेडा लाने को तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी लैपटॉप, टैबलेट और एंड्रॉयड के लिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम लाएगी।

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही विंडोज10 को कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए बनाया है। ऐसे ही अब गूगल एंड्रोमेडा आेएस लाएगी जिससे कंपनी और यूजर्स दोनों को फायदे होंगे। 4 अक्टूबर को गूगल ने अपना सबसे बड़ा हार्डवेयर इवेंट आयोजित किया था। इसमें दो नए स्मार्टफोन पिक्सल एक्स आैर पिक्सल एक्सएल लॉन्च किए थे।

इसके अलावा इंडस्ट्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक कंपनी अगले साल एक नया पिक्सल3 लैपटॉप लॉन्च करेगी जिसमें एंड्रोमेडा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। आॅनलाइन टेक मीडिया के मुताबिक इस नए लैपटॉप को कंपनी बिसॅान कोडनेम के तहत डेवलप कर रही है और इसके साथ ही हाईब्रिड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोमेडा की भी टेस्टिंग चल रही है।

बताया जा रहा है कि इसे हुआवे बना रही है और इसे 2017 की तीसरी तिमाही में इसे लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी जिस तरह से इस बार स्मार्टफोन को नेक्सस के बजाए नए पिक्सल नाम से लॉन्च करेगी उसी तरह अब क्रोमबुक के बदले पिक्सल3 ब्रांड के साथ लैपटॉप लॉन्च करेगी।

मशहूर टिप्सर इवैन ब्लास के मुताबिक गूगल का नया लैपटॅाप 10 मिमी पतला होगा। इसका डिस्प्ले 12.3 इंच का होगा आैर इसमें स्टाइलस दिया जाएगा। इसमें इंटेल प्रोसेसर के साथ बैकलिट कीबोर्ड और फोर्स डिटेक्शन वाला ग्लास ट्रैकपैड दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image