16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइडेन, मस्क सहित शीर्ष नेताओं के ट्विटर खातों में लगाई सेंध, हैकर को मिली 5 साल की सजा

Twitter Account Hacker : अमरीका में एक 24 वर्षीय हैकर को संघीय कारागार में भेज दिया गया है। उसने जुलाई 2020 में अन्य लोगों के साथ मिलकर कम से कम 130 नामचीन लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account hack) कर उन पर नियंत्रण की कोशिश की थी।

2 min read
Google source verification
Twitter Account Hacker

Twitter Account Hacker

Twitter Account Hacker : अमरीका में एक 24 वर्षीय हैकर को संघीय कारागार में भेज दिया गया है। उसने जुलाई 2020 में अन्य लोगों के साथ मिलकर कम से कम 130 नामचीन लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account hack) कर उन पर नियंत्रण की कोशिश की थी। जोसेफ जेम्स ओ'कॉनर ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), सोशलाइट और मॉडल किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) सहित कई सेलिब्रिटी खातों पर हमला किया।

कई हाई-प्रोफाइल सोशल मीडिया खातों को निशाना बनाने वाली साइबर स्टॉकिंग और कंप्यूटर हैकिंग में अपनी भूमिका के लिए मई में दोषी ठहराए जाने के बाद, ओ'कॉनर को न्यूयॉर्क संघीय अदालत में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत में उसने कहा कि उसके अपराध मूर्खतापूर्ण और निर्थक थे और उसने अपने पीडि़तों से माफी मांगी।

ओ'कॉनर, जिसे उसके ऑनलाइन हैंडल प्लगवॉकजो के नाम से जाना जाता है, उस समूह का हिस्सा था, जिसने जुलाई 2020 में क्रिप्टोकरेंसी घोटाले फैलाने के लिए ऐप्पल, बिनेंस, बिल गेट्स, जो बाइडेन और एलन मस्क सहित दर्जनों हाई-प्रोफाइल ट्विटर खातों में सेंध लगाई थी। उसे इस साल अपे्रल में स्पेन से अमरीका प्रत्यर्पित किया गया था।

जुलाई 2020 में ओ'कॉनर ने बाइडेन के खाते पर लिखा नीचे दिए गए पते पर भेजे गए सभी बिटकॉइन को दोगुना वापस भेजा जाएगा। यदि आप 1,000 डॉलर भेजते हैं, तो मैं 2,000 डॉलर वापस भेजूंगा। केवल 30 मिनट के लिए ऐसा करना। आनंद लें।

ट्विटर ने उस समय जवाब देते हुए हैकर्स को निशाना बनाने के प्रयास में सभी सत्यापित खातों को निष्क्रिय कर दिया और ट्वीट सुविधा को अक्षम कर दिया। अपना अपराध स्वीकार करने वाली याचिका के हिस्से के रूप में, ओ'कॉनर सभी पीडि़तों को मुआवजा देने और 7,94,000 डॉलर से कुछ अधिक जब्त कराने पर सहमत हुआ है।

-आईएएनएस


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग