15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल ने 8 लाख में वापस खरीदा था Google.com

गूगल ने एक बयान जारी कर इस बात का खुलासा किया है कि उसने गूगल डाॅट काम डोमेन वापस खरीदने के लिए कितना पैसा दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Jan 29, 2016

google

google

गूगल ने एक बयान जारी कर इस बात का खुलासा किया है कि उसने गूगल डाॅट काम डोमेन वापस खरीदने के लिए कितना पैसा दिया था।

मालूम हो कि अमरीका में रहने वाले सन्मय वेद नामक एक शख्स ने अक्टूबर 2015 में मात्र 12 डाॅलर की छोटी सी राशि में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन का डोमेन गूगल डाॅट काम अपने नाम कर लिया था।

एक दुर्लभ संयोग में सन्मय को गूगल डोमेन्स पर गूगल का यह डोमेन अवेलेबल दिखार्इ दिया था तो उन्होंने तुरंत इसे खरीद लिया था।

हालांकि गूगल को जब यह बात पता चली तो उसने देर न करते हुए सन्मय की इस खरीद को कैंसिल कर दिया था। बताया जाता है कि गूगल ने सन्मय से यह डोमेन खरीदने के लिए एक अघोषित राशि चुकार्इ थी। गूगल ने इस राशि के बारे में अब खुलासा किया है।

गूगल ने बताया है कि उसने सन्मय को 6006.13 डाॅलर दिए थे। लेकिन सन्मय ने यह पूरी राशि आर्ट आॅफ लिविंग फाउंडेशन को दान कर दी। सन्मय का यह काम देखते हुए गूगल ने इस राशि को बढ़ाकर दुगुना कर दिया जो कि तकरीबन 8 लाख रुपए से ज्यादा हाेती है।

गूगल के 6006.13 डाॅलर की राशि का मुआवजा देने के पीछे की कहानी भी काफी रोचक है। गूगल ने यह राशि इसलिए दी क्योंकि Google शब्द को अगर नंबर में स्पैल किया जाए तो यही संख्या आती है।

मालूम हो कि गूगल ब्लाॅग पोस्ट में गूगल के सिक्योरिटी अवार्ड प्रोग्राम डिस्प्ले किए जाते हैं। ये प्रोग्राम गूगल में बग या कोर्इ गलती ढूंढ़ने वाले लोगों को पुरस्कृत करता है।