15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेट पैक समाप्त हो जाने पर भी ऐसे ले सकते हैं फेसबुक का मजा?

हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप डाटा पैक खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चला सकते हैं साथ ही फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट करने से लेकर कई अन्य जरुरी काम कर सकते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
facebook

facebook


हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप डाटा पैक खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चला सकते हैं साथ ही फेसबुक पर स्टेट्स अपडेट करने से लेकर कई अन्य जरुरी काम कर सकते हैं...




इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन से *325# डायल करना होगा। इसके बाद आपके फोन पर एक विंडो ओपन होगी जिसमें रिक्वेस्ट प्रोसेस होने का मैसेज होगा। इसके कुछ सेकेंड्स बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें Facebook login, News flash, What’s hot, Deals2u, Bollywood Today जैसे ऑप्शन दिए होंगे।



इनमें से आपको फेसबुक लॉगइन का चुनाव करना है और 1 टाइप कर मैसेज को सेंड करना है। इसके बाद आपके सामने एक और मैसेज आएगा जिसमें आपको अपनी फेसबुक आईडी टाइप करनी होगी। टाइप करने के बाद आप मैसेज को सेंड कर दें। अब आपको अपना फेसबुक पासवर्ड सेंड करना होगा। जिसके बाद आपके पास एक और मैसेज आएगा।



जिसमें Facebook login, News Flash, What’s hot,Deals2u, Bollywood Today, Update Status, Online Friends, Friend request, Account setting जैसे ऑप्शन दिए होंगे। इसमें से आपको स्टेट्स अपडेट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके पास सब्सक्रिप्शन का मैसेज आएगा जिसमें आपको 30 रुपये प्रति महीने का शुल्क देना होगा। इसके बाद आप फेसबुक पर बिना इंटरनेट के भी स्टेट्स अपडेट कर पाएंगे।