
इन दिनों रिलायंस जिओ 4G नेटवर्क सुर्खियों में है। इसके लुभावने ऑफर्स के चलते ग्राहक इसे पाने की जुगत में लगे हैं। अगर आपको भी रिलायंस 4G सिम लेनी है तो हम आपको बता रहें कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप रिलायंस जियो 4G सिम पा सकते हैं-
1.सबसे पहले आपको अपने फोन पर माईजियो एप डाउनलोड कीजिए। यह एप प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।
2.फिर 'गेट जियो सिम' विकल्प पर टैप कीजिए।
3.फिर 'एग्री एंड गेट जियो सिम' विकल्प पर टैप कीजिए
4.फिर ड्रॉप डाउन बॉक्स में अपनी लोकेशन सिलेक्ट कीजिए
5.अन्य विकल्पों को पढ़ते हुए आगे बढ़िए
6.स्क्रीन पर दिख रहे ऑफर कोड को नोट कर लीजिए
7.इस ऑफर कोड को अपने नजदीकी रिलायंस स्टोर पर जाकर दिखाइए और अपना रिलायंस 4G सिम प्राप्त कीजिए।
सैमसंग के इन फोन्स में इस्तेमाल करें रिलायंस जियो सिम
ग्रैंड प्राइम 4G, गैलेक्सी J1, गैलेक्सी J2, गैलेक्सी J7, गैलेक्सी J5,
गैलेक्सी कोर प्राइम 4G, गैलेक्सी S6,
गैलेक्सी जे 3 (2016), on7, गैलेक्सी ए 8, S6 एज, ON5 गैलेक्सी नोट 5,
गैलेक्सी नोट 4, आकाशगंगा अल्फा, S6 के बढ़त इसके अलावा, गैलेक्सी नोट 4 एज,
S7, गैलेक्सी A5 (2016), गैलेक्सी ए 7 (2016), S7 एज,
ए 8 VE , J5 (2016), J7 (2016), ON5 प्रो, प्रो on7,
गैलेक्सी J2 (2016), जे मैक्स, गैलेक्सी ए 9, गैलेक्सी ए 9 प्रो, गैलेक्सी सी 5,
गैलेक्सी C7, गैलेक्सी J2 प्रो, गैलेक्सी नोट 7
एलजी के इन फोन्स में इस्तेमाल करें रिलायंस जियो सिम
K332 (K7 एलटीई), K520DY (स्टाइलस 2), K520DY,
H860 (एलजी g5), K500i (एक्स स्क्रीन),
K535D (स्टाइलस 2 प्लस), LGH630D (जी -4 स्टाइलस 4 जी)
और LGH 442 (LGC70 एलटीई)
रिलायंस जियो ऑफर्स
वैसे तो रिलायंस जियो सिम आपको फ्री मिलेगा और एक्टिवेशन के बाद तीन महीने तक आपको वॉइस कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस फ्री मिलेंगे। इसके अलावा आपको कितनी रुपए देकर क्या मिलेगा इसके लिए आगे पढ़ें-
19 रुपए के रिचार्ज पर आपको 0.1GB 4G डाटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड डाटा आपको नाइट में मिलेगा।
129 रुपए के रिचार्ज पर आपको 0.75GB 4G डाटा मिलेगा। साथ ही 1.5 GB वाई-फाई डाटा मिलेगा।
299 रुपए के रिचार्ज पर आपको 2GB 4G डाटा मिलेगा। साथ ही 4GB वाईफाई डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे। इस पैक की वैलिडिटी 21 दिन रहेगी।
149 के रिचार्ज पर 0.3 GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।
Published on:
02 Sept 2016 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
