
कहीं आपका सेलफोन भी तो हैक नहीं हुआ, ऐेसे करें पता
ऑनलाइन ही मौजूद खतरा
दरअसल, सस्ते इंटरनेट के चलते हम अधिकांश काम अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ही करते हैं। हालांकि, इससे हमारी गोपनीयता और डेटा खतरे में पड़ गए हैं। हैकर्स आपके मोबाइल की संवेदनशील जानकारियों को चुराकर उन्हें डार्क वेब पर बेच सकते हैं या निजी डेटा सार्वजनिक करने की धमकी देकर फिरौती (रैनसमवेयर) भी मांग सकते हैं। यहां तक कि एपल जैसी उच्च सुरक्षा वाले आइओस मोबाइल फोन भी हैक किए जा सकते हैं। इसलिए अपनी गोपनीयता को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आपको हमेशा अपने फोन पर नजर रखनी होगी। अगर आपको लगता है कि आपके फोन के साथ छेड़छाड़ की गई है तो अपना फोन रीसेट करें। आइए जानते हैं हैकिंग का कैसे पता करें और इससे बचने के क्या उपाय हो सकते हैं।
इन बातों को न करें नज़रअंदाज़
अनुपयुक्त पॉप-अप: अचानक अगर आपके मोबाइल फोन पर अश्लील या एक्स-रेटेड विज्ञापन के पॉप-अप या नोटिफिकेशन दिखाई देने लगें तो समझ जाएं कि आपके फोन से छेड़छाड़ की गई है।
अज्ञात कॉल-मैसेज: ऐसे कॉल या संदेश जो आपने किए ही नहीं और वे नजर आ रहे हैं तो यह भी आपका डिवाइस हैक कर लिया गया है।
नेट की खपत बढऩा: यदि आपका इंटरनेट बिल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए बिना भी सामान्य से अधिक है तो यह भी हैकिंग की ओर इशारा करता है। हैकर आपके फोन को हैक कर आपके इंटरनेट डेटा का उपयोग आपके ही फोन में अनाधिकृत ऐप्स चलाने के लिए कर रहा है।
अपरिचित ऐप्स: यदि आप अपने डिवाइस पर डाउनलोड किए गए किसी भी अपरिचित एप्लिकेशन को देखते हैं, तो यह भी एक हैकर का काम हो सकता है।
अचानक बंद हो जाएं कॉल-मैसेज: यदि अचानक आपके मोबाइल से कॉल या मैसेज जाने और आने बंद हो जाएं तो समझ लीजिए कि हैकर ने आपके सिम कार्ड को सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के सर्वर से क्लोन कर लिया होगा।
ऐसे में हैकर्स को डेटा तक पहुंचने से रोकने के लिए आप यह कर सकते हैं-
जानकारों को सूचित करें: अपने मोबाइल में जितने भी कॉन्टेक्ट्स हैं उन्हें बताएं कि आपके फोन से छेड़छाड़ हुई है और आपकी ओर से किए गए किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल का जवाब न दें न ही किसी संदिग्ध संदेश पर क्लिक करें।
कंपनी को बताएं: अगर आप अपने मोबाइल पर मैसेज और कॉल नहीं कर पा रहे तो इसका मतलब यह हो सकता है कि हैकर क्लोन किए गए सिम कार्ड का उपयोग कर रहा है। समस्या के समाधान के लिए अपने मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी से संपर्क करें। साथ ही अपने फोन को हैक होने से बचाने के लिए सार्वजनिक वाइ-फाइ काउपयोग करना बंद कर दें। किसी भी पॉप-अप या नोटिफिकेशन और संदिग्ध विज्ञापनों पर क्लिक करने की आदत से भी बाज आएं।
Published on:
26 Jul 2021 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
