22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक मैसेंजर में छुपा है एक पाॅपूलर गेम, आपने खेला क्या?

फेसबुक मैसेंजर पर कैसे खेलें ये गेम? जानने के लिए जरूर पढ़ना यह खबर

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Mar 25, 2016

facebook messanger

facebook messanger


अमरीका में इन दिनों बाॅस्केटबाॅल का खुमार छाया है। अमरीकन काॅलेजों में मार्च मैडनेस नामक एक बास्केटबाॅल टूर्नामेंट खेला जाने वाला है।

2016 वर्ल्ड कप टी20 का खुमार सभी खेल प्रेमियों पर छाया हुआ है, लेकिन फेसबुक ने मार्च मैडनेस के मौके पर फेसबुक मैसेंजर में एक गेम शामिल किया है। इसके बाद यह मिनी खेल गायब हो सकता है।

फेसबुक मैसेंजर का अपडेट वर्जन यूज करने वाले यह गेम खेल सकते हैं।

कैसे खेलें ये गेम?

गेम खेलने के लिए फेसबुक मेसेंजर पर अपने फ्रेंड को बास्केटबॉल का इमोजी भेजें और इस पर टैप करें।

इसके बाद छोटा सा बास्केट और बॉल दिखाई देगा। गेम खेलना आसान है बस आपको बास्केबॉल को स्वाइप करके हूप में डालना होता है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे गेम मुश्किल होता जाएगा।

अगर आप फेसबुक मैसेंजर पर इस गेम को पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको सेलिब्रेटरी इमोजी सम्मानित किया जाएगा।

मार्च मैडनेस का पफाइनल मैच 4 अप्रेल काे खेला जाएगा। उसके बाद यह मिनी गेम गायब हो सकता है।