15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गूगल स्नैपशॉट आपको याद दिलाएगा दिन भर की जरूरी बातें

हाल ही गूगल ने अपने गूगल असिस्टेंट स्नैपशॉट (Google Assistant Snapshot) फीचर में तीन नए फीचर जोड़े हैं। अब गूगल की यह सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर पहले से ज्यादा विकल्प, तेज और बेहतरीन ऑनलाइन सेवा देगी। यह सुविधा यूजर क्षरा इस्तेमाल की जा रही ऑनलाइन सामग्री और सर्च हिस्ट्री के आधार पर होगी लेकिन मौसम संबंधी अपडेट्स, टाइम और बकाया भुगतान के बारे में जानकारियां समान ही होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Sep 01, 2020

अब गूगल स्नैपशॉट आपको याद दिलाएगा दिन भर की जरूरी बातें

अब गूगल स्नैपशॉट आपको याद दिलाएगा दिन भर की जरूरी बातें

ऐसे करें गूगल स्नैपशॉट उपयोग
इस सेवा का उपयोग करने के लिए गूगल ने एक नया वॉयस कमांड (New Voice Command) बनाया है। बस आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट शुरू कर कहना होगा 'Google show me my day'। हालांकि यह सुविधा अभी उन्हीं मोबाइल पर उपलब्ध है जो मोबाइल उपयोग में अंग्रेजी भाषा का उपयोग अपनी डिफॉल्ट भाषा (Default Language) के रूप में करते हैं। आने वाले महीनों में इस कमांड को अन्य भाषाओं में भी विकसित किया जाएगा। स्नैपशॉट का उपयोग करने के लिए नीचे बाएं कोने पर आइकन पर टैप करना होगा। इसकी सहायता से आप अपने आगामी दिनों के कार्यक्रम, लोगों के जन्मदिन, छुट्टियां और जरूरी मीटिंग्स के लिए गूगल को याद दिलाने के लिए सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके जरिए जन्मदिन की शुभकामनाओं का संदेश और गाना भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं यह आपके रुचि के रेस्तरां, शॉपिंग मॉल और हैडलाइंस-वीडियोज भी दिखाएगा। कोरोना वायरस (Corona Virus Covid-19) से बचाव के लिए एलर्ट फीचर भी उपलब्ध है।