15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 लाख तक फ्री इलाज के लिए इंस्टाल करें ये ऐप, घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में बनाएं Ayushman Card, जानिए कैसे?

अब आयुष्मान कार्ड बनाना काफी आसान हो गया है। सिर्फ एक सरकारी ऐप से घर बैठे करें Ayushman Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह कार्ड पात्र नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज कराने की सुविधा देता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 22, 2025

Ayushman Card Online Apply

Ayushman Card Online Apply

Ayushman Card Online Apply: सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत अब हेल्थ कार्ड बनवाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब आपको न किसी एजेंट के पास जाना है और न ही किसी दफ्तर की लाइन में लगाना है। बस एक सरकारी ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कीजिए और घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाइए।

क्या है Ayushman Card और क्यों है जरूरी?

आयुष्मान कार्ड, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत जारी किया गया एक हेल्थ कार्ड है। यह कार्ड देश के सभी पात्र नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज कराने की सुविधा देता है। कार्डधारक व्यक्ति देश के चुनिंदा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज करवा सकता है।

घर बैठे मोबाइल से कैसे बनाएं Ayushman Card?

अब आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Ayushman App इंस्टॉल करें (यह सरकारी ऐप है)।
  • ऐप खोलकर भाषा चुनें और Beneficiary सेक्शन में जाएं।
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
  • स्कीम में PM-JAY, फिर राज्य और जिला चुनें।
  • अब आधार नंबर डालें और OTP के जरिए लॉगिन करें।
  • आपके परिवार के सदस्यों की सूची आ जाएगी।
  • जिनके कार्ड नहीं बने होंगे, उनके आगे 'Authenticate' लिखा होगा।
  • सदस्य के आधार नंबर और OTP के बाद फोटो लें और संबंध चुनें।
  • सभी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
  • एक हफ्ते में वेरिफिकेशन के बाद कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या हैं?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • (यदि हो तो) ई-श्रम कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र।

कैसे मिलेगा इलाज?

जिस दिन से आपका आयुष्मान कार्ड एक्टिव हो जाएगा उसी दिन से आप किसी भी अधिकृत अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं। अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र आपकी पहचान और कार्ड वेरीफाई करेगा और फिर इलाज शुरू हो जाएगा। आपको न कोई फीस देनी होगी, न ही पेपरवर्क करना पड़ेगा। पूरा इलाज कैशलेस और पेपरलेस प्रक्रिया से किया जाएगा।