व्हाॅट्सएप पर कर्इ बार आप आने वाला मैसेज पढ़ना तो चाहते हैं मगर नहीं चाहते कि भेजने वाले को इसका पता चले। लेकिन ब्लू टिक फीचर की वजह से मन मसोस कर रह जाते हैं।
क्या हो अगर हम आपको यह राज बताएं कि अब आप बिना ब्लू टिक एक्टिवेट किए मैसेज पढ़ सकेंगे। मैसेज पर दो ब्लू टिक आ जाने का मतलब है कि उसे पढ़ लिया गया है।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस मैसेज पढ़ने से पहले एयरप्लेन मोड एक्टिवेट कर दें आैर देखें कमाल। सेंडर के एंड पर मैसेज दो ग्रे टिक्स ही नजर आएंगे जो यह दिखाएगा कि मैसेज अभी भी अनरेड है।
इसके अलावा आप व्हाॅट्सएप की सैटिंग्स में जाकर अकाउंट आैर प्राइवेसी सलेक्ट करें। इसके बाद रीड रिसिप्ट को आॅफ कर दें। ध्यान रहे कि रीड रिसिप्ट को आॅफ करने पर आप भी रिसीवर का मैसेज स्टेटस नहीं जान पाएंगे।