
Whatsapp AI Chatbot (Image Source: AI)
Whatsapp AI Chatbot: WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही एक यूनिक और टेक्नोलॉजी से भरपूर अपडेट आने वाला है। अब आप सिर्फ चैटिंग ही नहीं बल्कि खुद का AI चैटबॉट भी बना सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए टेक्निकल स्किल्स की भी जरूरत नहीं है। WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta इस फीचर के जरिए OpenAI और Google Gemini जैसे AI प्लेटफॉर्म्स को सीधी चुनौती देने की तैयारी में है।
नई रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp एक नया टैब जोड़ने जा रहा है जिसका नाम AI Studio होगा। इस फीचर को फिलहाल कुछ चुनिंदा एंड्रॉइड और iOS बीटा यूजर्स (Android वर्जन 2.25.18.4 और iOS वर्जन 25.17.10.75) के लिए जारी किया गया है। इस टैब में यूजर अपने बनाए हुए सभी चैटबॉट्स को देख सकेंगे और नए बॉट बनाने की प्रक्रिया भी यहीं से शुरू की जा सकेगी।
WhatsApp का यह AI Studio फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें कोडिंग या टेक्निकल जानकारी नहीं है। ऐप यूजर से कुछ बेसिक इनपुट (जैसे आप बॉट से क्या काम लेना चाहते हैं) मांगेगा और फिर उसी आधार पर एक पर्सनलाइज्ड AI चैटबॉट तैयार हो जाएगा। इस बॉट से आप बाद में खुद बात भी कर सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे किसी इंसान से चैट करते हैं।
हालांकि इस फीचर के साथ एक शर्त भी जुड़ी होगी। WhatsApp में दिए गए मैसेज बॉक्स में साफ लिखा होगा कि आपकी AI चैटबॉट के साथ की गई बातचीत का उपयोग Meta अपने सिस्टम को बेहतर करने के लिए कर सकता है। यानि आपके इंटरैक्शन डेटा के आधार पर कंपनी बॉट के सुझावों और मॉडल को और स्मार्ट बनाएगी।
AI फीचर के अलावा WhatsApp कई और बड़े अपडेट्स पर भी काम कर रहा है। जैसे जल्द ही यूजर्स अपना यूजरनेम बना सकेंगे, जिससे उन्हें हर किसी से अपना फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही WhatsApp अब iPad पर भी उपलब्ध हो चुका है, जिससे Apple यूजर्स को बड़ा फायदा मिला है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि WhatsApp में खुद का AI चैटबॉट कैसे बनाएं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें - सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp को अपडेट कर लें।
AI Studio टैब खोलें - ऐप के भीतर नया 'AI Studio' टैब दिखेगा, वहीं से पूरी प्रक्रिया शुरू होगी।
'Create Bot' या 'New Chatbot' विकल्प चुनें - इस पर टैप करके आप नया बॉट बनाना शुरू कर सकते हैं।
बॉट का उद्देश्य चुनें - आपसे पूछा जाएगा कि यह बॉट किस टॉपिक या मकसद के लिए होगा। जैसे हेल्थ, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट आदि।
बेसिक इनपुट दें -बॉट का नाम, जवाब देने का तरीका, भाषा वगैरह जैसे इनपुट दें। किसी कोडिंग की जरूरत नहीं है।
टेस्ट करें और सेव करें - एक डेमो इंटरफेस खुलेगा, जहां आप बॉट को टेस्ट कर सकते हैं। सब कुछ सही लगे तो सेव करें।
फिर से यूज करें या शेयर करें - आपका बॉट AI Studio टैब में सेव रहेगा। आप इसे कभी भी एक्सेस कर सकते हैं या दूसरों से शेयर कर सकते हैं।
Published on:
06 Jun 2025 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
