
Gmail
Google की मेल सर्विस Gmail में ऐसे बहुत से फीचर्स हैं, जिनके बारे में आमतौर पर ज्यादा लोगों को पता नहीं होता है। बता दें कि जीमेल का करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि Gmail में आप अपनी ई—मेल को शेड्यूल भी कर सकते हैं। यानि आप मेल पहले लिखकर उसे कंपोज कर लें। इसके बाद आप इसे शेड्यूल कर सकते हैं। इससे आपकी मेल तय समय और तारीख पर सेंड हो जाएगी।
Recall भी कर सकते हैं
कई बार हम मेल भेजना किसी और को चाहते हैं, लेकिन गलती से वह दूसरे व्यक्ति के पास चली जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी मेल को Recall भी कर सकते हैं। हम आपको इस लेख में यही बताने जा रहे हैं कि आप जीमेल में अपनी मेल को कैसे शेड्यूल कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपकी मेल गलत व्यक्ति के पास चली गई तो उसे रिकॉल कैसे कर सकते हैं।
ऐसे शेड्यूल करें ईमेल
जीमेल में आपकी ई—मेल को शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले आपको कंपोज में जाना होगा। इसके बाद आपको जो भी मेल करनी है, उसकी डिटेल्स भर दें। इसके बाद आप सेंड बटन के साथ ड्रॉप डाउन बटन पर क्लिक करें। इसमें आपको शेड्यूल सेंड ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद आप जिस समय और तारीख पर मेल भेजना चाहते हैं, वह डिटेल्स भर दें। इसके बाद आप शेड्यूल ऑप्शन पर टैप करें और आपकी मेल शेड्यूल हो जाएगी।
मेल को Recall कैसे करें
जीमेल में आप अपनी ई—मेल को Recall भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट में जाना होगा। इसमें आपको लैब फीचर पर क्लिक करना होगा। यहां आपको ग्रीन बटन पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको Undo Send का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे एक्टिव करें। इसके बाद जब भी आप कोई मेल भेजेंगे तो आपको Undo का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपकी मेल गलत एड्रेस पर सेंड हो गई है तो उस Undo के ऑप्शन पर क्लिक कर उसे रिकॉल कर सकते हैं। बता दें कि ये ऑप्शन सिर्फ पांच सेकंड तक ही वैलिड रहता है। हालांकि इसे आप बढ़ा भी सकते हैं।
Published on:
06 Feb 2021 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
