15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल में बिना नेटवर्क के ऐसे करें कॉल, बस फॉलो करने होंगे ये सिंपल टिप्स

अगर आपके मोबाइल फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क तो परेशान ना हो। वाईफाई कॉलिंग के ऑप्शन को करें ऑन और बिना नेटवर्क के कॉलिंग का लुत्फ उठाएं।

2 min read
Google source verification
wifi_calling.jpg

अक्सर लोगों को वीक नेटवर्क के चलते कॉलिंग की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन अगर कोई जरूरी काम हो और मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा हो तो हर कोई परेशानी में पड़़ जाता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर मोबाइल में नेटवर्क ना तो कॉल कैसे करें। तो आइए जानते हैं कुछ सिंपल ट्रिक्स एंड टिप्स जो आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होंगे।

यह भी पढ़ें— स्क्रीन गार्ड भी पहुंचा सकता है आपके स्मार्टफोन को नुकसान, जानिए कैसे

इन कंपनियों ने शुरू की वाईफाई कॉलिंग सुविधा
एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया और जिओ जैसी कंपनियों ने वाईफाई की कॉलिंग सर्विस शुरू कर रखी है। सबसे पहले तो यह जान लें कि एयरटेल, जिओ और वोडाफोन आईडिया की वाईफाई सर्विस का उपयोग एंड्राइड और आईफोन दोनों यूजर्स कर सकते हैं। खास बात यह है कि आजकल के फोन में वाईफाई इनबिल्ट फीचर के रूप में उपलब्ध होता है और आपको केवल इसे एक्टिवेट करना होता है। साथ ही वाईफाई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में वाईफाई एक्टिव होना जरूरी है। तभी आप वाईफाई कॉल कर सकते हैं।

एंड्रॉइड फोन में ऐसे करें वाईफाई सर्विस का इस्तेमाल
अगर आपके पास एंड्रॉइड मोबाइल है और उसमें नेटवर्क नहीं आ रहा है तो परेशान मत होइए। इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर सिम एंड नेटवर्क का विकल्प ओपन करें। जहां आपको टॉप में ही सिम का विकल्प दिया गया है। उसे ओपन करें और फिर वहां वाईफाई कॉलिंग का विकल्प आएगा उसे एक्टिवेट कर दें। वाईफाई कॉलिंग को एक्टिवेट करने के बाद आप बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:—स्मार्टफोन में लोकेशन ट्रैकिंग को कैसे बंद करें?

आईफोन में ऐसे एक्टिवेट करें वाईफाई फीचर
अगर आप आईफोन चलाते हैं तो सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। जहां आपको मोबाइल डाटा का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें। मोबाइल डाटा में वाईफाई कॉलिंग ऑप्शन होगा उसे एक्टिवेट कर दें। इसके बाद आप कही भी कभी भी बिना नेटवर्क के बिना कॉल कर सकते हैं।