15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 MP कैमरा, 3340 mAh बैटरी और 4जीबी रैम से लैस है हुवावे का यह नया स्मार्टफोन

चीन की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी हुवावे ने G9 Plus नाम से एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने इस फोन के इसे दो वेरिएंट्स लांन्च किए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

huawei g9 plus

चीन की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी हुवावे ने G9 Plus नाम से एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने इस फोन के इसे दो वेरिएंट्स लांन्च किए हैं, पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज है तो वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

READ:Huawei ने भारत में लॅान्च किया दो रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की कीमत 2399 चीनी युआन यानि करीब 24,200 रुपये है वहीं, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। हुवावे जी9 प्लस को फिलहाल चीन में लांच किया गया है।

G9 Plus के फीचर्स:
यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 401पीपीआई है। इसमें 2गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 एसओसी प्रोसेसर लगा है।


कैमरा क्वालिटी
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ, ओआईएस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इसमें 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।


कनेक्टिविटी एंड बैटरी बैकअप
इस स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3340 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, 4जी और यूएसपी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में प्रोक्सीमिटी सेंसर, एंबियट लाइट सेंसर, मैगनोमीटर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर दिए गए हैं।