
huawei g9 plus
चीन की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी हुवावे ने G9 Plus नाम से एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने इस फोन के इसे दो वेरिएंट्स लांन्च किए हैं, पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज है तो वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।
इस स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की कीमत 2399 चीनी युआन यानि करीब 24,200 रुपये है वहीं, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। हुवावे जी9 प्लस को फिलहाल चीन में लांच किया गया है।
कनेक्टिविटी एंड बैटरी बैकअप
इस स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3340 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, 4जी और यूएसपी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में प्रोक्सीमिटी सेंसर, एंबियट लाइट सेंसर, मैगनोमीटर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर दिए गए हैं।

Published on:
20 Aug 2016 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
