इंफोसिस टॉप लीडर्स से लेकर हर स्तर पर अपने कर्मचारियों के इस्तीफों की समस्या से जूझ रही है। इंफोसिस ने एक ऐसा प्रीडिक्टिव एनालिटिक्स टूल बनाया है, जो कंपनी छोड़कर जाने वालों (एट्रीशन रेट) पर नियंत्रण में मदद करेगा।
दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने टॉप लीडर्स का फ्यूचर बैच तैयार करने और कंपनी से इस्तीफा देने वालों का पहले से पता लगाने के लिए नया फॉर्मूला ईजाद किया है। इन दिनों इंफोसिस टॉप लीडर्स से लेकर हर स्तर पर अपने कर्मचारियों के इस्तीफों की समस्या से जूझ रही है। कंपनी द्वारा विकसित की जा रही इस टूल का नाम है- प्रीडिक्टिव टूल।
प्रीडिक्टिव टूल का कमाल
नई लीडर स्ट्रैंथ के लिए भी प्रोग्राम
उन्होंने कहा, न्यू लीडरशिप प्रोग्राम के तहत कंपनी के विभिन्न स्तरों के कर्मचारियों की ग्रूमिंग की जाएगी ताकि नए लीडर्स तैयार किए जा सके।