
आज के समय में इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका हैै। बिना इंटरनेट के बहुत सारे काम रुक जाते हैं। इंटरनेट न हो तो हम डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते। साथ ही सभी प्रकार की ऑनलाइन गतिविधियां भी रुक जाती हैं। इंटरनेट बंद होने से काफी नुकसान होता है। पिछले साल इंटरनेट बंद होने से दुनियाभर में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान भारत को हुआ। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल यानि 2020 में इंटरनेट बंद होने से दुनियाभर में करीब 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। वहीं अकेले भारत को 2.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ जो दुनिया में सबसे अधिक है।
2019 की तुलना में दोगुना
ब्रिटेन के डिजिटल प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप टॉप10वीपीएन ने इस संबंध में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत को 2020 में इंटरनेट बंद होने से 2019 की तुलना में दोगुना ज्यादा नुकसान हुआ। शोधकर्ताओं ने इसमें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी का सहारा लिया। इस वजह से इस स्टडी में चीन और उत्तर कोरिया जैसे देशों को शामिल नहीं किया गया। वहीं स्टडी के मुताबिक, भारत उन 21 देशों में टॉप पर रहा, जिन्होंने इंटरनेट पर पाबंदी लगाई। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत ने 2019 में इंटरनेट पर जो पाबंदियां लगाई थी, वह 2020 में भी जारी रही।
भारत में 8927 घंटे तक इंटरनेट के इस्तेमाल पर पाबंदी
सल 2020 में भारत में कई जगहों पर कई बार इंटरनेट के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई। इंटरनेट पर पाबंदी कई वजहों से लगाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 8927 घंटे तक इंटरनेट के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई जो दुनिया में सबसे अधिक है। इंटरनेट शटडाउन की कई वजहें रहीं, लेकिन इससे नुकसान काफी हुआ है।
बता दें कि इंटरनेट शटडाउन की ज्यादा वजह से इस बार कश्मीर में इंटरनेट शटडाउन भी रहा है। सरकार ने कश्मीर में लगभग 7 महीने तक इंटरनेट के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई थी। आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर में फिर से इंटरनेट चालू किया गया। इंटरनेट बंद होने के मामले में भात के बाद बेलारूस, यमन, म्यांमार और अजरबेजान जैसे देष रहे।
Published on:
06 Jan 2021 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
