19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटेक्स का धमाका, 5 हजार से कम कीमत में 4G फोन लाॅन्च

इस फोन को बाजार में Moto E से टक्कर मिलेगी। हालांकि कई मामलों में Moto E इस फोन से काफी बेहतर है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Jan 18, 2016


देसी कंपनी इंटेक्स ने बजट स्मार्टफोन Cloud 4G स्मार्ट लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। इस फोन में 1.5 GHz के क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है। इस फोन को बाजार में Moto E से टक्कर मिलेगी। हालांकि कई मामलों में Moto E इस फोन से काफी बेहतर है।

5 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन में 2000 mAh की बैट्री लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 150 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगा। यह हाइब्रिड सिम सपोर्ट वाला फोन है जिसमें दो स्लॉट दिए गए हैं। इनमें से एक में सिम और दूसरे में माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है, और जरुरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड को निकालकर सिम लगाया जा सकता है। फिलहाल यह फोन तीन कलर ऑप्शन, ब्लैक, व्हाइट और शैंपेन में उपलब्ध है।

इस फोन की इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इंटेक्स के मुताबिक इसमें मात्रभाषा सर्विस दी गई है जिसके जरिए इसके यूजर्स 21 क्षेत्रीय भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई ब्लॉटवेयर यानी प्री लोडेड एप दिए गए है जिसमें इंटेक्स सर्विस, ओपेरा मिनी, क्लीन मास्टर और न्यूज हंट जैसे एप शामिल हैं. इस फोन को सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर 1.5GHz क्वाडकोर

रैम 1GB

कैमरा 5 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट

डिस्प्ले 5 इंच

मेमोरी 8GB

बैट्री 2,000 mAh

ओएस Android Lollipop