26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी कंपनी का कमाल, 5 हजार से कम में उतारा तगड़ा सेल्फी फोन

इस कीमत में इतना जबरदस्त सेल्फी कैमरा इससे पहले देखने को नहीं मिला है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन जानकर आप दंग रह जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Apr 24, 2015

सेल्फी पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है।

देसी कंपनी इंटेक्स ने अब एक एेसा एंड्राॅयड फोन बाजार में उतार दिया है जिसमें 5 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस कीमत में इतना जबरदस्त सेल्फी कैमरा इससे पहले देखने को नहीं मिला है।

यह एक ड्यूल सिम फोन है जो एंड्राॅयड 4.4.2 किटकेट आेएस पर काम करता है। इसमें 5 इंच वाला FWVGA डिस्प्ले लगा है। इसका प्रोसेसर 1.2 GHz क्वाडकोर स्पैक्ट्रम है आैर इसमें 1.35 GB RAM मौजूद है।

जी हां हम बात कर रहे हैं इंटेक्स क्लाउड एम6 की जिसमें 8MB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस पफोन की बैटरी दो हजार एमएएच की है आैर इसका रियर कैमरा 8MP रिजाॅल्यूशन का है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो क्लाउड एम6 में 3G, GPRS/EDGE,A-GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro USB and Bluetooth जैसे आॅप्शन मौजूद है।

यह फोन काले आैर सफेद रंग में उपलब्ध है। इंटेक्स क्लाउड एम6 की कीमत 4999 रुपए मात्र है।

Photo gallery

बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग