देसी कंपनी इंटेक्स ने अब एक एेसा एंड्राॅयड फोन बाजार में उतार दिया है जिसमें 5 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस कीमत में इतना जबरदस्त सेल्फी कैमरा इससे पहले देखने को नहीं मिला है।
यह एक ड्यूल सिम फोन है जो एंड्राॅयड 4.4.2 किटकेट आेएस पर काम करता है। इसमें 5 इंच वाला FWVGA डिस्प्ले लगा है। इसका प्रोसेसर 1.2 GHz क्वाडकोर स्पैक्ट्रम है आैर इसमें 1.35 GB RAM मौजूद है।
जी हां हम बात कर रहे हैं इंटेक्स क्लाउड एम6 की जिसमें 8MB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस पफोन की बैटरी दो हजार एमएएच की है आैर इसका रियर कैमरा 8MP रिजाॅल्यूशन का है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो क्लाउड एम6 में 3G, GPRS/EDGE,A-GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro USB and Bluetooth जैसे आॅप्शन मौजूद है।
यह फोन काले आैर सफेद रंग में उपलब्ध है। इंटेक्स क्लाउड एम6 की कीमत 4999 रुपए मात्र है।