टेक्नोलॉजी

1 जुलाई से बदल जाएगा तत्काल टिकट बुकिंग का नियम, उससे पहले आपको करना होगा ये जरूरी काम

IRCTC Tatkal Ticket Booking: 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब केवल वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से ऑथेंटिकेटेड होगा। जानिए कैसे पूरी करें जरूरी प्रक्रिया।

2 min read
Jun 29, 2025
IRCTC Tatkal Ticket Booking New Rules (Image: Gemini)

IRCTC Tatkal Ticket Booking: अगर आप ट्रेन में सफर करने के लिए अक्सर तत्काल टिकट बुक करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। IRCTC (भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब से केवल वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से ऑथेंटिकेटेड होगा।

रेलवे की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन यूजर्स ने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट में आधार वेरिफिकेशन नहीं करवाया है, वे तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नया नियम IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) और IRCTC रेल कनेक्ट ऐप दोनों पर लागू होगा।

क्यों लिया गया यह फैसला?

यह कदम फर्जी टिकट बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है। साथ ही यह बदलाव यात्रियों की पहचान की पुष्टि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा असली और जरूरतमंद यात्रियों को लाभ मिल सके।

आधार ऑथेंटिकेशन कैसे करें?

यदि आपने अभी तक आधार वेरिफिकेशन नहीं किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से आप अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं।

IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।

‘My Account’ सेक्शन में जाएं।

‘Authenticate User’ विकल्प चुनें।

आधार नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।

ध्यान रहे कि आधार में वही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जो आपके पास हो।

IRCTC का यह नया नियम यात्रियों के लिए थोड़ी परेशानी जरूर ला सकता है लेकिन लंबी अवधि में यह बुकिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी और सुरक्षित बनाएगा। अगर आप भी भविष्य में तुरंत यात्रा की योजना बना सकते हैं तो अभी अपने अकाउंट का आधार वेरिफिकेशन जरूर करा लें।

Updated on:
29 Jun 2025 04:53 pm
Published on:
29 Jun 2025 04:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर