
itel A90 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है।
itel A90 Launched in India: itel ने भारत में अपनी बजट A सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन itel A90 लॉन्च कर दिया है। यह फोन इस साल की शुरुआत में आए itel A80 का अपग्रेड वर्जन है। नए मॉडल में बेहतर डिस्प्ले, नया प्रोसेसर, Android 14 Go एडिशन और AI असिस्टेंट जैसे कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। कीमत को ध्यान में रखते हुए यह फोन एंट्री-लेवल यूजर्स के लिए तैयार किया गया है।
itel A90 में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 480 निट्स है और ऊपर की तरफ Dynamic Bar दी गई है जो लाइव अलर्ट दिखाती है।
फोन में UNISOC T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2x Cortex-A75 और 6x Cortex-A55 कोर पर चलता है। इसमें 4GB फिजिकल रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है।
itel A90 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है इसमें 64GB और 128GB शामिल हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 14 Go Edition पर चलता है।
फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ LED फ्लैश भी मौजूद है।
फोन में Aivana 2.0 नाम का स्मार्ट AI असिस्टेंट शामिल है जो डाक्यूमेंट्स पढ़कर सवालों के जवाब देता है गैलरी की फोटो पहचान सकता है WhatsApp कॉल कर सकता है और गणित के सवाल भी हल कर सकता है।
itel A90 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है।
फोन में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5, GPS, USB Type-C पोर्ट, और 3.5mm हेडफोन जैक है। इसके अलावा DTS साउंड और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।
itel A90 दो कलर ऑप्शन Starlit Black और Space Titanium में उपलब्ध है। 64GB वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। यह फोन अब रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Published on:
14 May 2025 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
