11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-NCR के यूजर्स के लिए खुशखबरी! Vodafone Idea की 5G सेवा कल से होगी शुरू, 299 में अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea 5G launch Delhi NCR: वोडाफोन आईडिया (Vi) ने दिल्ली-NCR में 15 मई से अपनी हाई-स्पीड 5G सेवा का ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 14, 2025

Vodafone Idea 5G launch Delhi NCR, Vi 5G service Delhi, Vi 5G plans, Vi 5G network coverage in Delhi

Vodafone Idea (Vi) ने Delhi-NCR में 5G सर्विस शुरू कर दिया है।

Vodafone Idea 5G launch Delhi NCR: Vodafone Idea (Vi) ने 15 मई (गुरुवार) से दिल्ली-NCR में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यह कंपनी की देशभर में 5G नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले कंपनी मुंबई चंडीगढ़ और पटना में 5G सेवाएं शुरू कर चुकी है। Vi का लक्ष्य है कि अगस्त 2025 तक वो उन सभी 17 प्रमुख सर्किलों में 5G सेवा शुरू कर दी जाए जहां उसके पास 5G स्पेक्ट्रम है।

Ericsson के साथ मिलकर शुरू की सेवा

दिल्ली-NCR में 5G नेटवर्क की शुरुआत Vi ने Ericsson के साथ साझेदारी में की है। इस साझेदारी का मकसद एनर्जी-एफिशिएंट (ऊर्जा-किफायती) और हल्के हार्डवेयर सॉल्यूशन्स के जरिए बेहतर नेटवर्क सुविधा देना है।

कंपनी का बड़ा निवेश और नई तकनीक

Vi ने बताया कि वह अगले तीन वर्षों में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश अपने नेटवर्क विस्तार में करेगी। कंपनी AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित Self-Organising Network (SON) तकनीक का इस्तेमाल कर रही है ताकि नेटवर्क परफॉर्मेंस और बेहतर हो सके। Vi 5G NSA (Non-Standalone Architecture) तकनीक का उपयोग कर रही है जिससे यूजर्स को 4G और 5G के बीच बेहतर और स्मूद कनेक्टिविटी मिलेगी।

299 रुपये से शुरू होगा Vi 5G का पैक

Vi ने 5G फोन वाले यूजर्स के लिए एक शुरुआती ऑफर भी पेश किया गया है जिसमें 299 रुपये से अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि Ericsson के साथ मिलकर वह दिल्ली-NCR में अगली पीढ़ी की तकनीक को सफलतापूर्वक लागू कर रही है जिससे यूजर्स को बेहतर नेटवर्क अनुभव मिलेगा।

Vi 5G plans: Vodafone Idea के 5G प्लान्स

Vi का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान - इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही 28 दिन की वैधता और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है।

Vi का 579 रुपये प्रीपेड प्लान - इस पैक में 1.5GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड 5G यूसेज, 56 दिनों की वैधता और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है।

Vi का 451रुपये पोस्टपेड प्लान - 5G उपलब्धता वाले क्षेत्रों में इस पोस्टपेड प्लान के तहत 50GB डेटा, अनलिमिटेड 5G ऐक्सेस, हर महीने 3000 SMS और अन्य फायदे दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: India Launch E-passport Service: भारत में शुरू हुई हाई-टेक ई-पासपोर्ट सर्विस, फिलहाल जयपुर समेत इन शहरों में मिलेगी सुविधा