
Vodafone Idea (Vi) ने Delhi-NCR में 5G सर्विस शुरू कर दिया है।
Vodafone Idea 5G launch Delhi NCR: Vodafone Idea (Vi) ने 15 मई (गुरुवार) से दिल्ली-NCR में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यह कंपनी की देशभर में 5G नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले कंपनी मुंबई चंडीगढ़ और पटना में 5G सेवाएं शुरू कर चुकी है। Vi का लक्ष्य है कि अगस्त 2025 तक वो उन सभी 17 प्रमुख सर्किलों में 5G सेवा शुरू कर दी जाए जहां उसके पास 5G स्पेक्ट्रम है।
दिल्ली-NCR में 5G नेटवर्क की शुरुआत Vi ने Ericsson के साथ साझेदारी में की है। इस साझेदारी का मकसद एनर्जी-एफिशिएंट (ऊर्जा-किफायती) और हल्के हार्डवेयर सॉल्यूशन्स के जरिए बेहतर नेटवर्क सुविधा देना है।
Vi ने बताया कि वह अगले तीन वर्षों में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश अपने नेटवर्क विस्तार में करेगी। कंपनी AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित Self-Organising Network (SON) तकनीक का इस्तेमाल कर रही है ताकि नेटवर्क परफॉर्मेंस और बेहतर हो सके। Vi 5G NSA (Non-Standalone Architecture) तकनीक का उपयोग कर रही है जिससे यूजर्स को 4G और 5G के बीच बेहतर और स्मूद कनेक्टिविटी मिलेगी।
Vi ने 5G फोन वाले यूजर्स के लिए एक शुरुआती ऑफर भी पेश किया गया है जिसमें 299 रुपये से अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि Ericsson के साथ मिलकर वह दिल्ली-NCR में अगली पीढ़ी की तकनीक को सफलतापूर्वक लागू कर रही है जिससे यूजर्स को बेहतर नेटवर्क अनुभव मिलेगा।
Vi का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान - इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही 28 दिन की वैधता और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है।
Vi का 579 रुपये प्रीपेड प्लान - इस पैक में 1.5GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड 5G यूसेज, 56 दिनों की वैधता और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है।
Vi का 451रुपये पोस्टपेड प्लान - 5G उपलब्धता वाले क्षेत्रों में इस पोस्टपेड प्लान के तहत 50GB डेटा, अनलिमिटेड 5G ऐक्सेस, हर महीने 3000 SMS और अन्य फायदे दिए जा रहे हैं।
Updated on:
14 May 2025 06:20 pm
Published on:
14 May 2025 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
