
Itel
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल के भारत में 7 करोड़ उपभोक्ता हो गए हैं। आईटेल इस बात का जष्न मना रही है। अपनी इस सफलता का जश्न मनाने के लिए आईटेल जल्द ही कई श्रेणियों में अपने फ्लैगशिप उत्पादों को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि पिछले दिनों आईटेल ने अपनी ए सीरीज के तहत आईटेल ए25 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब आईटेल 2021 में और भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार आईटेल जल्द ही अन्य स्मार्टफोन कंपनियों की तरह वॉटरड्रॉप नॉच वाला स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।
प्रीमियम लुक वाला एक्स्ट्रा लार्ज स्क्रीन
रिपोर्ट के अनुसार, आईटेल यूजर्स के लिए हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, आईटेल का यह स्मार्टफोन एक्स्ट्रा-लार्ज स्क्रीन वाला होगा। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन यूजर्स को शानदार अनुभव देगी और इसकी बैटरी क्षमता भी खासी ज्यादा होगी। इसके अलावा आईटेल के इस स्मार्टफोन का लुक प्रीमियम होगा। बताया जा रहा है कि इसका लुक एप्पल के आईफोन की तरह हो सकता है।
आईटेल को पांच साल पूरे
बता दें कि आईटेल को भारत में आए हुए पांच साल हो गए है। ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले पांच सालों में आईटेल के प्रदर्शन में काफी इजाफा देखने को मिला है और अपने सेगमेंट में टॉप के तीन इंडस्ट्री लीडर्स के बीच सफलतापूर्वक अपनी जगह बनाने में भी यह कामयाब रहा है। आने वाले सालों में और भी कई भारतीय संचार के इस साधन संग जुड़ेंगे, जिसमें आईटेल की कोशिश यही रहेगी कि वह सहजता और बेहतर सुविधा देते हुए मनोरंजन, शिक्षा, वित्तीय लेनदेन और बिजनेस को लेकर ग्राहकों की आवश्यकताओं का बखूबी ख्याल रखते हुए डिजिटलकरण का भरपूर लाभ उठाएं।
स्थानीय स्तर पर विपणन संचार
आईटेल ने इस दौरान उपभोक्ताओं को प्राथमिकता दी है, बेहतर सर्विस सपोर्ट के साथ अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाया है, स्थानीय स्तर पर विपणन संचार के दृष्टिकोण को अपनाया है और इन्हीं के दम पर ब्रांड सफलता की राह पर आगे बढ़ा है। अरिजीत ने आगे कहा, हमारा नया ब्रांड विजन है रू आईटेल है, लाइफ सही है, जो ग्राहकों को बेहतर सेवा देने की हमारी प्रतिबद्धताओं को दशार्ता है। किफायती कीमत और नए जमाने की तकनीकियों के साथ हर भारतीय घरों में अपनी पहचान बढ़ाने के लिए हम रोमांचित हैं ताकि आईटेल के जादुई एहसास का अनुभव हर कोई कर सके और इसके फोन के माध्यम से अपनी जीवनशैली को बेहतर बना सके।
Published on:
07 Jan 2021 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
