script

यह जापानी अवतार रोबोट देगा घर बैठे खरीदारी की सुविधा

locationजयपुरPublished: Dec 09, 2019 07:29:43 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

हाल ही जापान में एक रोबोट अवतार के प्रोटोटाइप का परीक्षण किया गया जो दूरस्थ स्थानों से भी खरीदारी करने में सक्षम हैं। इसे जापान दकी टेक फर्म एना होल्डिंग्स ने बनाया है।

यह जापानी अवतार रोबोट देगा घर बैठे खरीदारी की सुविधा

यह जापानी अवतार रोबोट देगा घर बैठे खरीदारी की सुविधा

यह रोबोट अवतार यूजर को अपनी सुविधा के अनुसार दूर-दराज के शहरों से भी खरीदारी की सुविधा देता है। इसमें एक उच्च क्षमता से लैस कैमरा और माइक्रोफोन लगा हुआ है। परीक्षण के दौरान एक व्यक्ति ग्राहक की भूमिका में दूर बैठकर इस रोबोट अवतार को कम्प्यूटर सिस्टम के जरिए नियंत्रित कर रहा था। उसने अवतार के माध्यम से दुकानदार से बातचीत कर मिठाई खरीदी। कंपनी के अनुसार इस रोबोट अवतार का उपयोग करने के लिए पूर्व पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। कंपनी का कहना है कि यह अवतार बुजुर्गों, दिव्यांगों, और कार्यालय कर्मचारियों को खरीदारी करने में मदद कर सकते हैं।
जापान में इस तरह के रोबोट चलन में इसलिए भी हैं क्यूंकि देश की आबादी में 100 से ज़्यादा उम्र के नागरिको की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। 60 से 80 साल के बुज़ुर्ग भी कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं। अकेलापन और परिवार से दूर रहना ऐसे बुज़ुर्गों का नियमित जीवन है। इसलिए बाहर के कामों, खरीदारी और मन लगाने के लिए वहाँ एंड्राइड से लेकर रोबोट अवतार तक सब आम जापानी बुज़ुर्ग के जीवन का अहम हिस्सा हैं।
यह जापानी अवतार रोबोट देगा घर बैठे खरीदारी की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो