script50 करोड़ डेली यूजर वाले सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अब संग्रहालय भी | Lights, cameras, interaction:Exploring Chicago's Instagrammable museum | Patrika News

50 करोड़ डेली यूजर वाले सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अब संग्रहालय भी

locationजयपुरPublished: Nov 25, 2019 08:13:38 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

अमरीकी फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम को साल 2010 में केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने आइओएस पर लॉन्च किया था। वर्तमान में इसके 50 करोड़ से ज्यादा सक्रिय मासिक यूजर हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब शिकागो में दुनिया का पहला इंस्टाग्राम संग्रहालय खुल गया है।

50 करोड़ डेली यूजर वाले सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अब संग्रहालय भी

50 करोड़ डेली यूजर वाले सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अब संग्रहालय भी

वंडर म्यूजियम नाम के इस संग्रहालय को टेक एन्ट्रप्रिन्योर ब्रैड कीवैल ने शुरू किया है। तीन मंजिला इस संग्रहालय को ‘द हीरो विद ए थाउजैंड फेसेज’ किताब के माइथोलॉजिकल पात्र जोसफ कैम्पबैल से प्रेरित होकर बनाया गया है। म्यूजियम की काली दीवारें अपना रंग बदलती रहती हैं। फर्श पर डांस करने पर वह टेक्नीकलर में बदल जाता है।
50 करोड़ डेली यूजर वाले सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अब संग्रहालय भी
दूसरी मंजिल पर ऐसी स्क्रीन लगी हैं जिनमें शरीर का आकार, क्लोन और कई अलग-अलग छवियां दिखाई देती हैं। यह म्यूजियम का सबसे प्रसिद्ध एरिया है। यहां ऐसे तार हैं जिनसे अनोखा संगीत और ध्वनियां निकलती हैं जो केवल खास तरह के गैजेट्स से ही आती है।

50 करोड़ डेली यूजर वाले सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अब संग्रहालय भी
वहीं तीसरी मंजिल पर बनी जापानी कलाकार याओई कुसमा की ‘लेट्स सर्वाइव फॉरएवर’ आर्ट गैलरी में एक ‘इन्फिनिटी मिरर रूम’ है। यहां छत से लटकते और तैरते हुए नजर आने वाली मेटल की गेंदों को प्रतिबिंबित करने वाले दर्पणों के बीच केवल एक मिनट ही ठहरने दिया जाता है। जहां हमारी अलग-अलग आकृति विभिन्न कोणों से नजर आती है।
50 करोड़ डेली यूजर वाले सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अब संग्रहालय भी

ट्रेंडिंग वीडियो