आइफोन पर फेसबुक का ऐप उपयोग करने वाले यूजर अब लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकेंगे। आइओएस के लिए बनाए गए इस ऐप की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से की जा रही है। इस फीचर को सबसे पहले अमेरिकी यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है।
आइफोन यूजर्स इस नए फीचर को न्यू फीड के अपडेट स्टेटस बॉक्स में टैप करके लाइव वीडियो नाम के एक नए आइकन पर क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर से यूजर्स लाइव वीडियो का आनंद ले सकेंगे।
इस फीचर में एक और विकल्प दिया गया है, जिससे यूजर्स लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग को अपनी तरफ से डिस्क्रिप्शन भी दे सकते हैं। खास बात यह है कि इससे लाइव वीडियो को भी बाकी की वीडियोज की तरह टाइमलाइन पर शेयर किया जा सकता है।
फिलहाल इस फीचर को अमेरिकी यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है लेकिन जल्द ही इसे दुनिया के बाकी देशों के आइफोन यूजर्स को भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद एंड्रॉयड, विंडोज तथा ब्लैकबेरी के लिए भी इसका वर्जन जारी किया जाएगा।