15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए दुनिया के सबसे छोटे कैमरे से-Mokacam

मोकाकैम एक ऐसा कैमरा है जिसे लोग काफी पंसद कर रहे है। यह आसानी से गोप्रो कैमरे को भी टक्कर दे सकता हैं। इसकी स्क्रीन पूरी तरह घूम जाने में सक्षम है और बैटरी पर चुंबकीय लॉक भी लगा हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

barkha mishra

Dec 14, 2015

मोकाकैम एक ऐसा कैमरा है जिसे लोग काफी पंसद कर रहे है। यह आसानी से गोप्रो कैमरे को भी टक्कर दे सकता हैं। इसकी स्क्रीन पूरी तरह घूम जाने में सक्षम है और बैटरी पर चुंबकीय लॉक भी लगा हुआ है।

मोकाकैम प्रति सेंकड में 15 फ्रेम्स में 4K वीडियो शूट कर सकता है। इसमे 16 मैगापिक्सल सेंसर है। इतना ही नही यह मैग्नेट की मदद से धातु वाली सतह पर आसानी से घूम जाता है और वाईफाई को भी सपोर्ट करता है। यह 45mmx45mm के आयाम में एक छोटे से क्यूब के आकार में है।

smallest camera

इस कैमरे में एक खास फीचर और है, और वो यह है मोकैम में सक्रियता के वजह से यह टीवी स्क्रीन से जुड़ सकता है, जिससे आप यह जान सकते है कि क्या शूट हो रहा है। यह फीचर एक मजबूत आउटपुट की तरह काम करता है।

smallest camera

खुशी की बात यह है कि अगर शूट करते करते इस कैमरे की बैटरी खत्म हो जाए तो चिन्ता की बात नही है। बैटरी खत्म होते ही यूजर पहली बैटरी निकाले बिना या छेड़े दूसरी बैटरी को आॅन कर सकता है। जिससे शूट में किसी तरह की कोई दिक्कत नही आऐगी।