मोकाकैम एक ऐसा कैमरा है जिसे लोग काफी पंसद कर रहे है। यह आसानी से गोप्रो कैमरे को भी टक्कर दे सकता हैं। इसकी स्क्रीन पूरी तरह घूम जाने में सक्षम है और बैटरी पर चुंबकीय लॉक भी लगा हुआ है।
मोकाकैम एक ऐसा कैमरा है जिसे लोग काफी पंसद कर रहे है। यह आसानी से गोप्रो कैमरे को भी टक्कर दे सकता हैं। इसकी स्क्रीन पूरी तरह घूम जाने में सक्षम है और बैटरी पर चुंबकीय लॉक भी लगा हुआ है।
मोकाकैम प्रति सेंकड में 15 फ्रेम्स में 4K वीडियो शूट कर सकता है। इसमे 16 मैगापिक्सल सेंसर है। इतना ही नही यह मैग्नेट की मदद से धातु वाली सतह पर आसानी से घूम जाता है और वाईफाई को भी सपोर्ट करता है। यह 45mmx45mm के आयाम में एक छोटे से क्यूब के आकार में है।
इस कैमरे में एक खास फीचर और है, और वो यह है मोकैम में सक्रियता के वजह से यह टीवी स्क्रीन से जुड़ सकता है, जिससे आप यह जान सकते है कि क्या शूट हो रहा है। यह फीचर एक मजबूत आउटपुट की तरह काम करता है।
खुशी की बात यह है कि अगर शूट करते करते इस कैमरे की बैटरी खत्म हो जाए तो चिन्ता की बात नही है। बैटरी खत्म होते ही यूजर पहली बैटरी निकाले बिना या छेड़े दूसरी बैटरी को आॅन कर सकता है। जिससे शूट में किसी तरह की कोई दिक्कत नही आऐगी।