देसी कंपनी माइक्रोमेक्स अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा फोन लेकर आर्इ है। इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की है आैर इसकी बैटरी ग्यारह दिन तक बिना रूके चल सकती है।
कैनवास स्पार्क नामक एक अच्छा फोन बातार में उतारने के बाद माइक्रोमेक्स ने इस बार एक आैर जबरदस्त फोन कैनवास प्ले उतारा है। यह एक डबल सिम वाला फोन है जो एंड्राॅयड लाॅलीपाॅप 5.0 आेएस पर काम करता है।
साॅपफ्टवेयर के रूप में इसमें बेहद ही तेज तर्रार 1.3 GHz का क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर आैर 1GB RAM लगे हैं। इसमें 8GB का इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 5MP का रियर आैर 0.3MP का फ्रंट कैमरा लगा हे। बैटरी की बता करें तो इस फोन में 2820 mAh पाॅवर की बैटरी लगी है जाे कि तकरीबन ग्यारह से बारह दिन तक नाॅन स्टाॅप काम कर सकती।
हालांकि यह कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है लेकन इस फोन की कीमत आैर उपलब्धता पर कंपनी की आेर से किसी भी प्रकार की कोर्इ घोषणा अभी तक नहीं की गर्इ है।