24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोमेक्स ने लाॅन्च किया बजट कीमत में 3GB मैमोरी आैर आॅक्टाकोर प्रासेसर वाला स्मार्टफोन

कम कीमत में एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस है ये फोन। खास फीचर्स जानने के लिए आगे पढ़ें।

2 min read
Google source verification

image

vishal pareek

Nov 05, 2015


भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने 3GB रैम और 16GB इन्बिल्ट मेमोरी के साथ Canvas 5 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 4 नवंबर से शुरू की जाएगी।

5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और फुल मेटल फ्रेम वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6753 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही इसमें 2.5D कर्व्ड टच पैनल और गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग दी गई है । इसे यूज करने पर इसकी स्क्रीन थोड़ी कर्व्ड लगेगी।

इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 5 एलिमेंट लेंस सिस्टम यूज किया गया है। साथ ही इसमें फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

micromax canvas 5


इस फोन की खासियत यह है कि यह काफी स्लिम है और इसमें मेटैलिक फ्रेम लगा है । साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो का अपग्रेड देने का वादा किया है। फिलहाल यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के साथ ही मिलेगा।

micromax canvas 5

हालांकि भारतीय बाजार में इस फोन कोMot G (Gen 3) और Xiaomi MI4I से टक्कर मिलेगी।

स्पैसिफिकेशन

micromax canvas 5

प्रोसेसर 1.3GHz मीडियाटेक MT6753 ऑक्टाकोर

रैम 3GB

कैमरा 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट

डिस्प्ले
5.2 इंच (1080*1920)

मेमोरी 16GB

बैट्री 2,900 द्व्रद्ध

ओएस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप

बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग