20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Microsoft Edge PDF Reader : माइक्रोसॉफ्ट एज का धांसू PDF रीडर: जानिए इसके कमाल के फीचर्स

Microsoft Edge PDF Reader : गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी जैसे सभी ब्राउजर्स में पीडीएफ रीडर्स मिल जाएंगे, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट एज का पीडीएफ रीडर अपने फीचर्स के मामले में सबसे अलग है।

less than 1 minute read
Google source verification
Microsoft Edge PDF Reader

Microsoft Edge PDF Reader

Microsoft Edge PDF Reader : गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी जैसे सभी ब्राउजर्स में पीडीएफ रीडर्स मिल जाएंगे, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट एज का पीडीएफ रीडर (Microsoft Edge PDF Reader) अपने फीचर्स के मामले में सबसे अलग है। इसमें कई तरह की एनोटेशन सुविधाएं, टेक्स्ट-टू-स्पीच (रीड अलाउड), इनबिल्ट टेक्स्ट ट्रांसलेशन, टेक्स्ट एडिटिंग और डेडिकेटेड पीडीएफ सर्च सुविधा मिलती है। जानिए इसके खास फीचर्स…

कमेंट जोड़िए

एनोटेशन फीचर के तहत आप बिना किसी परेशानी के पीडीएफ (PDF) फाइल के हिस्सों पर टिप्पणियां जोड़ सकते हैं। इसके लिए जिस पर आप टिप्पणी जोड़ना चाहते हैं, वह टेक्स्ट चुनिए और डायलॉग मैन्यू से टिप्पणी जोड़ें आइकन चुनें। टिप्पणियों वाला टेक्स्ट अपने आप हाइलाइट हो जाएगा, जिससे बाद में उसकी सर्च आसान हो जाती है।

इनबिल्ट टेक्स्ट ट्रांसलेशन

एज में अनुवाद सुविधा शामिल है, जिसे टेक्स्ट के हिस्से को चुनकर और टॉप मैन्यू बार में अनुवाद आइकन दबाकर क्विक एक्सेस कर सकते हैं। ट्रांसलेशन के लिए अपनी मनपसंद भाषा चुन सकते हैं। टेक्स्ट के रंग, आकार और स्पेसिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं।

ड्रॉइंग और हाइलाइटिंग

इसमें सर्च आइकन से अपनी पसंद के शब्द या वाक्यांश को तलाश सकते हैं। एज का पीडीएफ रीडर फाइल एनोटेशन टूलसेट केवल टेक्स्ट एडिटिंग और टिप्पणियां जोड़ने तक ही सीमित नहीं है। इसमें ड्रॉइंग और हाइलाइटिंग सुविधा भी शामिल है। - आशीष खंडेलवाल

रीड अलाउड सुविधा

इसमें बिल्ट-इन टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर है, जिसे रीड अलाउड कहा जाता है। इससे ऑडियोबुक की तरह पीडीएफ डॉक्यूमेंट की समीक्षा कर सकते हैं। यह पसंद के अनुसार आवाज को ठीक करने विकल्प देता है। यदि पढ़ने की गति को समायोजित करने की जरूरत है तो स्पीड कंट्रोल कर सकते हैं।