15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोसाॅफ्ट ने चुपके से उतारा एप, बिना पासवर्ड फोन से अनलाॅक होगा कंप्यूटर

जानें एप को चलाने के लिए माइक्रोसाॅफ्ट ने रखी है एक शर्त। एप के बारे में विस्तार से जानें केवल यहां पर।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Mar 11, 2016



माइक्रोसाॅफ्ट
ने विंडो स्टोर पर चुपके से एक मोबाइल एप
फोन
साइन इन बीटा
लाॅन्च कर दिया है। एप की मदद से आप बिना पासवर्ड टाइप किए अपने फोन से कंप्यूटर को अनलाॅक कर सकेंगे।


शर्त यह है कि कंप्यूटर मोबाइल एप के साथ पहले से ही पेयर्ड होना चाहिए।


यह मोबाइल एप केवल माइक्रोसाॅफ्ट के लेटेस्ट आॅपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर काम करता है। इसे आप किसी भी विंडोज 10 आेएस वाले किसी भी फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद ब्लूटूथ की सहायता से एप को आप पीसी से पेयरिंग कर सकते हैं।


इसमें दो स्टैप का आॅथेंकिशेन प्रोसेस होता है। इसके बाद बस आप अपने फोन से ही कंप्यूटर को अनलाॅक कर सकेंगे। यूजर को कंप्यूटर अनलाॅक करने के लिए केवल कंप्यूटर आइकन पर टैप करना है।


एप के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि अभी इसमें माइक्रोसाॅफ्ट अकाउंट, साइन इन साॅल्यूशन फाॅर ब्राउजर एंड वीपीएन, वन टाइम पास कोड जेनरेशन आैर नोटिफिकेशन से एमएफए अप्रूवल जैसे फीचर आैर जोड़े जाएंगे।