लाॅन्च कर दिया है। एप की मदद से आप बिना पासवर्ड टाइप किए अपने फोन से कंप्यूटर को अनलाॅक कर सकेंगे।
शर्त यह है कि कंप्यूटर मोबाइल एप के साथ पहले से ही पेयर्ड होना चाहिए।
यह मोबाइल एप केवल माइक्रोसाॅफ्ट के लेटेस्ट आॅपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर काम करता है। इसे आप किसी भी विंडोज 10 आेएस वाले किसी भी फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद ब्लूटूथ की सहायता से एप को आप पीसी से पेयरिंग कर सकते हैं।
इसमें दो स्टैप का आॅथेंकिशेन प्रोसेस होता है। इसके बाद बस आप अपने फोन से ही कंप्यूटर को अनलाॅक कर सकेंगे। यूजर को कंप्यूटर अनलाॅक करने के लिए केवल कंप्यूटर आइकन पर टैप करना है।
एप के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि अभी इसमें माइक्रोसाॅफ्ट अकाउंट, साइन इन साॅल्यूशन फाॅर ब्राउजर एंड वीपीएन, वन टाइम पास कोड जेनरेशन आैर नोटिफिकेशन से एमएफए अप्रूवल जैसे फीचर आैर जोड़े जाएंगे।