25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से 5 वर्षो में 50 करोड़ नए एप्स डेवलप करेगी Microsoft

—माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव सोढ़ी ने दिए संकेत। —कोरोना महामारी के दौर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सबसे ज्यादा तेजी। —माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स 365 प्रोजेक्ट ऑपरेशन की घोषणा

2 min read
Google source verification

पिछले कुछ समय में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी देखने को मिली है। कोरोना महामारी के दौर में इसमें इतनी ज्यादा तेजी देखी गई, जितनी पहले कभी नहीं देखी गई थी। ऐसे मेें सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) द्वारा अगले पांच वर्षो में 50 करोड़ से अधिक नए एप्लिकेशन डेवलप किए जाने की उम्मीद है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव सोढ़ी ने एक वर्चुअल इवेंट में इस बात के संकेत दिए। उनका कहना है कि वर्तमान महामारी के दौरान हर व्यावसायिक संगठन एक प्रौद्योगिकी इकाई में बदल रहा है, ऐसे में दुनिया के अधिक से अधिक एप्लिकेशन के डेवलप होने की उम्मीद है।

अधिकांश एप्स लो कोड-प्लेटफॉर्म पर
राजीव सोढ़ी ने कहा कि अधिकांश ऐप्स के लो कोड-प्लेटफॉर्म पर विकसित होने की उम्मीद है। सोढ़ी ने डिकोडिंग माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस एप्लीकेशन पर एक वर्चुअल राउंडटेबल के दौरान पूरे भारत में माइक्रोसॉफ्ट के डायनेमिक्स 365 प्रोजेक्ट ऑपरेशंस समाधान की उपलब्धता की घोषणा करते हुए यह खुलासा किया।

यह भी पढ़ें— मोबाइल से तुरंत डिलीट करें ये 17 एप्स, चुराते हैं पर्सनल डेटा, गूगल ने किया बैन

तेजी से हो रहा बदलाव
साथ ही राजीव सोढ़ी ने कहा कि तकनीक कई वर्षों से दुनियाभर में उद्योगों को चला रही है, कोविड-19 महामारी ने इस बदलाव को तेज कर दिया है। जो वर्षों में हो रहा था, वह अब महीनों में हो रहा है। माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स 365 प्रोजेक्ट ऑपरेशन, नए सौदों को हासिल करने, ट्रैकिंग और परियोजनाओं को प्रबंधित करने, सर्वोत्तम लोगों को बनाए रखने और लाभ मार्जिन बढ़ाने में संगठनों की मदद करेगा।

यह भी पढ़ें—सावधान! आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं ये 7 एप्स, तुरंत करें डिलीट

विंडोज पीसी के लिए अत्यधिक सुरक्षित चिप
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही एक नई सुरक्षा चिप लॉन्च की है, जिसका नाम प्लूटोन है। इसे भविष्य के विंडोज पर्सनल कम्प्यूटर की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह प्लूटोन सिक्योरिटी प्रोसेसर अगली पीढ़ी के पीसी को हार्डवेयर सुरक्षा देगा। यह चिप-टू-क्लाउड सुरक्षा तकनीक जो एक्सबॉक्स और एज्योर क्षेत्र में अग्रणी है। यह भविष्य के विंडोज पीसी के लिए और भी अधिक सुरक्षा लाएगी।


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग