17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी ! Moto G5 भारत में हुआ लॉन्च, हर 10वें ग्राहक को फ्री में मिलेगा ईयरफोन

फोन की बैटरी बैअकप 2,800 एमएच दी गई है जो कि तेजी से चार्ज होती है। इसके अलावा Moto G5 में 13 मेगापिक्सल से लैस PDAF कैमरा है।

2 min read
Google source verification

image

Punit Kumar

Apr 05, 2017

moto g5

moto g5

चाईना की स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो नें मंगलवार को नए स्मार्टफोन Moto G5 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने मोटो G5 की कीमत 11,999 रुपए रखी है। साथ ही यह फोन 5 अप्रैल से अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। सबसे खास बात Moto G5 लेने वाले पहले खरीदो पहले पाओ ऑफर के तहत ग्राहक को 16त्रक्च का मेमोरी कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी हर 10वें ग्राहक को मुफ्त में ईयरफोन भी देगी।

कंपनी ने Moto G5 फोन में 5 इंच का फुलएचडी रिजोल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, साथ ही यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस भी है। इस फोन में 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। इस फोन में 3GB रैम और 16GB इंटर्नल रस्टोरेज दिया गया है।

फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। 3GB रैम और 16GB इंटर्नल स्टोरेज वाले इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इस फोन की लंबाई 144.3 मिलीमीटर चौड़ाई, 73 मिलीमीटर और मोटाई 9.5 मिलीमीटर जबकि वजन 144.5 ग्राम ही है।

फोन की बैटरी बैअकप 2,800 एमएच दी गई है जो कि तेजी से चार्ज होती है। इसके अलावा Moto G5 में 13 मेगापिक्सल से लैस PDAF कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगेल लेंस से लैस है।

गौरतलब है कि Moto G5 पिछले माह लॉन्च हुए Moto G5 Plus का छोटा वैरिएंट है, तो इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के साथ ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसमें अमेजॉन प्राइम के तहत फ्री डिलेवरी दिया जा रहा है। तो वहीं Amazon Prime और HDFC बैंक ग्राहकों के लिए कैशबैक के रूप में 1000 रुपए की छूट के साथ ही 500 रुपये एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image