
Motorola जल्द भारत में लॉन्च करेगा अपना पहला लैपटॉप (Image Credit: Flipkart)
Motorola Laptop Coming Soon India: Motorola, जो कि Lenovo की एक सब्सिडियरी कंपनी है, अब स्मार्टफोन के बाद लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है। Flipkart पर एक टीजर के जरिए इस बात की पुष्टि हुई है कि Motorola जल्द ही भारत में अपने लैपटॉप लॉन्च करेगा। यह खबर HP, Asus और Dell जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है।
Flipkart के ऐप पर मौजूद बैनर में लिखा है, “A bold new world of laptops. Unveiling soon” यानि “लैपटॉप की एक नई और बोल्ड दुनिया, जल्द होगी पेश”। इसमें Motorola का लोगो भी दिखाया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने लैपटॉप का नाम, कीमत या लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि Flipkart इन लैपटॉप्स की ऑनलाइन बिक्री का प्रमुख प्लेटफॉर्म होगा।
Motorola की पेरेंट कंपनी Lenovo पहले से ही भारत में ThinkPad, IdeaPad, Yoga और Legion जैसी लोकप्रिय सीरीज बेच रही है। ऐसे में Motorola को टेक्नोलॉजी और डिजाइन के मामले में अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। Lenovo के अनुभव और नेटवर्क का फायदा Motorola को जरूर मिलेगा।
Motorola का लैपटॉप मार्केट में आना HP, Asus, Dell, और Apple जैसी कंपनियों के लिए नई चुनौती बनेगा। इससे बाजार में कंपटीशन बढ़ेगा और ग्राहकों को बेहतर फीचर्स वाले Laptops कम कीमत में मिलने की उम्मीद बढ़ेगी।
साथ ही, Samsung, Infinix और Apple जैसे स्मार्टफोन ब्रांड्स पहले ही लैपटॉप सेगमेंट में मौजूद हैं, ऐसे में Motorola की एंट्री इस स्पेस को और भी दिलचस्प बना देगी।
गौरतलब है कि हाल ही में Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Edge 60 Fusion लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 5,500mAh बैटरी के साथ आता है। अब कंपनी की अगली बड़ी पेशकश लैपटॉप हो सकती है, जिसकी झलक हमें आने वाले दिनों में और टीजर्स के रूप में मिल सकती है।
Motorola का लैपटॉप बाजार में कदम रखना ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। इससे न केवल विकल्प बढ़ेंगे बल्कि टेक्नोलॉजी में भी नयापन देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि Motorola किस सेगमेंट में अपने लैपटॉप्स उतारता है और कीमतों को लेकर क्या रणनीति अपनाता है।
Published on:
08 Apr 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
