15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4जी से फास्ट इंटरनेट, 5 सेकेंड में फोन पर होगी मूवी डाउनलोड

कब तक शुरू होगी यह तकनीक? कहां हो रहा है इसका विकास? सवालों के जवाब के लिए न्यूज क्लिक करें

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Feb 24, 2016


इंटरनेट को आैर तेज बनाने पर काम शुरू हो गया है। 4जी इंटरनेट में मूवी आठ मिनट में डाउनलोड होती है तो 5जी में महज पांच सेकंड में ही मूवी डाउनलोड हो जाएगी। इसे एेसे भी समझा जा सकता है कि मौजूदा इंटरनेट की स्पीड से 100 गुना ज्यादा तेज।


साउथ लंदन के गिल्‍डफर्ड में दुनिया का सबसे तेज सेलफोन नेटवर्क तैयार करने किया जा रहा है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ सरे के कैंपस में सैमसंग और फुजित्सु जैसी टेक कंपनियां 5जी तकनीक तैयार करने में जुटी हुई हैं।


5जी तकनीक को तैयार करने में चीन, अमेरिका और स्वीडन जैसे देश की प्रतिष्ठित कंपनियां भी अरबों रुपए लगा रही हैं। हालांकि इंटरनेट की 4जी स्पीड अभी दुनिया के सभी हिस्सों में नहीं पहुंची है।


वैज्ञानिकों का कहता है कि 2018 तक यह तकनीक बाजार के लिए तैयार हो जाएगी। इस तकनीक के जरिये घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और स्वचालित कारों को भी जोड़ा जा सकेगा। इसके वैश्विक मानक 2019 तक ही आ पाएंगे।


मालूम हो कि वैश्विक मानकों के जरिये दुनियाभर की कंपनियां तकनीक के इस्तेमाल के लिए करार करती हैं।