फोन में 32GB का इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन फास्ट चार्जिंग के लिए क्विक चार्ज 3.0 से लैस है।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2017) से पहले ही चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी TCL ने शनिवार को पहला ब्लैकबेरी लाइसेंस्ड स्मार्टफोन पेश किया है। ब्लैकबेरी के सिग्नेचर QWERTY कीबोर्ड स्टाइल से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड आधारित है। अपने नाम की ही तरह BlackBerry KEYone फिजीकल कीबोर्ड के साथ आता है और इसमें ब्लैकबेरी की पुरानी डिवाइसों की तुलना में ज्यादा बड़ी स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग बैटरी दी गई है।
ब्लैकबेरी और टीसीएल के अधिकारियों ने बार्सिलोना में सोमवार से शुरू होने जा रही चार दिवसीय मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले इस BlackBerry KEYone पर से पर्दा हटाया। इस मौके पर ब्लैकबेरी मोबिलिटी सॉल्यूशंस यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स थर्बर ने कहा कि कंपनी नई डिवाइसों में सिक्योरिटी के लिए टीसीएस के साथ मिलकर काम करेगी। ब्लैकबेरी में हम केवल सिक्योरिटी के लिए जीते हैं।
अगर स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो BlackBerry KEYone एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसमें ब्लैकबेरी के कई सिक्योरिटी फीचर जैसे ब्लैकबेरी हब और डीटेक सिक्योरिटी मॉनिटरिंग ऐप को ऑप्टिमाइज किया गया है, इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच फुलएचडी (1920x1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन डेंसिटी 433 पीपीआई है।
इसमें 2 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और एड्रिनो 506 जीपीयू दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है जो सोनी IMX378 सेंसर से लैस है। इसी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में भी किया गया है। जबकि इस फोन में फ्लैश और वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस फोन में 32GB का इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है। फोन की बैटरी 3,505 एमएएच की है जो इतने डिस्प्ले के लिहाज से अच्छी कही जाएगी। फोन फास्ट चार्जिंग के लिए क्विक चार्ज 3.0 से लैस है।
गौरतलब है कि अप्रैल 2017 से बिक्री के लिए यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा और इसकी कीमत अमेरिका के लिए 549 डॉलर अमेरिकी डॉलर (करीब 38 हजार 600 रुपए), ब्रिटेन के लिए 499 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 41 हजार 400 रुपए) और यूरोप के लिए 599 यूरो (करीब 42 हजार 100 रुपए) रखी गई है।