14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में आया 99 रुपए का स्मार्टफोन: ये है सस्ते की गणित, ऐसे होगी बुकिंग

इस साल लॉन्च किए गए 251 रुपए वाले फ्रीडम 251 और 888 डोकॉस एक्स1 के बाद अब बेंगलुरु की एक कंपनी ने नमोटेल अच्छे दिन के नाम से केवल 99 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

May 18, 2016

यह साल सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ में लगे लोगों के नाम होने वाला है। हालांकि गौर फरमाने वाली बात यह है कि लॉन्च किए गए दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ग्राहकों को यह मिलते हैं या नहीं। इस साल लॉन्च किए गए 251 रुपए वाले फ्रीडम 251 और 888 डोकॉस एक्स1 के बाद अब बेंगलुरु की एक कंपनी ने नमोटेल अच्छे दिन के नाम से केवल 99 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

क्या है सस्ते का गणित

भले ही बात 99 रुपए की ही हो और आपको इतने पैसों से कोई फर्क न पड़ता हो लेकिन अगर 1 लाख लोग 99 रुपए देते हैं तो यह रकम 99 लाख और अगर 1 करोड़ लोग 99 रुपए देते हैं तो यह रकम 99 करोड़ रुपए पहुंच जाएगी।

ऐसे होगी बुकिंग

कंपनी ने 2999 रुपए वाले इस 3जी स्मार्टफोन की बुकिंग 17 से 25 मई के बीच स्पेशल लॉन्च प्राइस 99 रुपए में की जा सकती है। यह हैंडसेट कैश ऑन डिलिवरी के आधार पर मिलेगा। यूजर को अलग से डिलिवरी चार्ज भी देना पड़ेगा। यह मॉडल सीमित संख्या में उपलब्ध है ।



बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग