
यह साल सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ में लगे लोगों के नाम होने वाला है। हालांकि गौर फरमाने वाली बात यह है कि लॉन्च किए गए दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ग्राहकों को यह मिलते हैं या नहीं। इस साल लॉन्च किए गए 251 रुपए वाले फ्रीडम 251 और 888 डोकॉस एक्स1 के बाद अब बेंगलुरु की एक कंपनी ने नमोटेल अच्छे दिन के नाम से केवल 99 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
क्या है सस्ते का गणित
भले ही बात 99 रुपए की ही हो और आपको इतने पैसों से कोई फर्क न पड़ता हो लेकिन अगर 1 लाख लोग 99 रुपए देते हैं तो यह रकम 99 लाख और अगर 1 करोड़ लोग 99 रुपए देते हैं तो यह रकम 99 करोड़ रुपए पहुंच जाएगी।
ऐसे होगी बुकिंग
कंपनी ने 2999 रुपए वाले इस 3जी स्मार्टफोन की बुकिंग 17 से 25 मई के बीच स्पेशल लॉन्च प्राइस 99 रुपए में की जा सकती है। यह हैंडसेट कैश ऑन डिलिवरी के आधार पर मिलेगा। यूजर को अलग से डिलिवरी चार्ज भी देना पड़ेगा। यह मॉडल सीमित संख्या में उपलब्ध है ।
Published on:
18 May 2016 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
